राम आए हैं मेरे द्वारे

राम आए हैं मेरे द्वारे

 
राम आए हैं मेरे द्वारे लिरिक्स Ram Aaye Hain Mere Dware Bhajan Lyrics

मेरी अर्जी की तेरे दरबार में,
मंजूरी हुई है,
मेरे बरसों की जो आस थी,
आज पूरी हुई है।

बिछी है पलकें,
खुली किवाड़ें,
के राम आए हैं मेरे द्वारे,
मगन है सूरज,
मगन है तारे,
के राम आए हैं मेरे द्वारे,
फिर है दिन अब सनातनों के,
नगर अयोध्या में,
खुश है सारे,
राम सिया राम,
जय जय राम सिया राम।

गगन सजा है धरा सजी है,
राम नाम की लगन लगी है,
मेरे प्रभु की छवि मोहिनी,
को याद करके,
मगन हैं सारे।

सीता लक्ष्मण संग महावीर हैं,
दर्शन हो कब मन अधीर हैं,
सजेगा दरबार आज प्रभु का,
अहो भाग्य मेरे प्रभु पधारे,
मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहसु दशरथ अजीर बिहारी,
राम सिया राम,
जय जय राम सिया राम।


Ram Aaye Hai Mere Dware I Baby Sarda Jhawar I Ayodhya Ram Mandir Song I Shree Ram Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song : Ram Aaye Hai Mere Dware
Singer: Baby Sarda Jhawar
Lyrics : Anju Mishra

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post