हे शनि बाबा मेरी भूल क्षमा कर लिरिक्स
मेरी भूल क्षमा कर,
गले लगा लो ना,
हे शनि बाबा,
मुझे भय चिंता से,
मुक्त करा दो ना,
मुझे भय चिंता से,
मुक्त करा दो ना,
हे शनि बाबा,
मेरी भूल क्षमा कर,
गले लगा लो ना,
हे शनि बाबा।
नित्य आपको उड़द और,
चावल का भोग लगाऊं,
काले तिल और राई तेल के,
दीपक नित्य जलाऊं,
हो नित्य आपको उड़द और,
चावल का भोग लगाऊं,
काले तिल और राई तेल के,
दीपक नित्य जलाऊं,
इस दीन को अपना दास बना लो ना,
इस दीन को अपना दास बना लो ना,
हे शनि बाबा,
मेरी भूल क्षमा कर,
गले लगा लो ना,
हे शनि बाबा।
चरणों में अपने आश्रय दो,
स्वामी का धर्म निभाओ,
हे नाथ आप इस निर्बल को,
अपने हृदय लगाओ,
हो चरणों में अपने आश्रय दो,
स्वामी का धर्म निभाओ,
हे नाथ आप इस निर्बल को,
अपने हृदय लगाओ,
निर्धनता मेरी दूर भगा दो ना,
निर्धनता मेरी दूर भगा दो ना,
हे शनि बाबा,
मेरी भूल क्षमा कर,
गले लगा लो ना,
हे शनि बाबा।
कर के काग सवारी झटपट,
शनि देव आ जाओ,
अपने सेवक के घर भी कुछ,
खुशियाँ दे कर जाओ,
कर के काग सवारी झटपट,
शनि देव आ जाओ,
अपने सेवक के घर भी कुछ,
खुशियाँ दे कर जाओ,
चरणों में अपने आश्रय दे दो ना,
चरणों में अपने आश्रय दे दो ना,
हे शनि बाबा,
मेरी भूल क्षमा कर,
गले लगा लो ना,
हे शनि बाबा,
मुझे भय चिंता से,
मुक्त करा दो ना,
मुझे भय चिंता से,
मुक्त करा दो ना,
हे शनि बाबा,
मेरी भूल क्षमा कर,
गले लगा लो ना,
हे शनि बाबा,
हे शनि बाबा,
हे शनि बाबा।
हे शनि बाबा Hey Shani Baba | Shani Dev Bhajan | Shani Songs | Shani Dev Ji Ke bhajan |@bhajanindia
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer: Sameer Vijaykumar Lyrics: Kameshwar Shukla
Music: Kashyap Vora
यह भी देखें You May Also Like