सांई तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम
सांई की पावन की भूमि को मेरा प्रणाम,
सांई तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम।
शिर्डी ये तेरी सांई दिल में उतर गई,
मिट्टी लगाई सर से किस्मत संवर गई,
झोली थी खाली मेरी झोली ये भर गई,
सरकार सांई नाथ सुन लो मेरी पुकार,
ओ सांई तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम।
भक्तों का लगता मेला इस शिर्डी गांव में,
सांई विराजे मेरे निंबुआ की छाव में,
श्रद्धा सबुरी भर लो जीवन की नाव में,
सरकार सांई नाथ सुन लो मेरी पुकार,
सांई तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम।
तेरा कर्म हुआ तो हम शिर्डी आयेंगे,
पा करके तेरा दर्शन भाग्य खुल जायेंगे,
नाम लेने से तेरा भाव से तर जायेंगे,
सरकार सांई नाथ सांई नाथ सांई नाथ,
सांई तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम।
जब तक बिका ना था कुछ मोल ही न था,
तुमने खरीद कर अनमोल कर दिया,
सांई तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम,
जय जय सांई राम राम,
बोलो जय जय सांई राम।
प्रणाम तेरी शिरडी को-sai bhajan - मनीष तिवारी इंदौरpranam teri shirdi ko
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं