शिर्डी के रहने वाले
शिर्डी के रहने वाले
जिस घर में हो आरती,
चरण कमल चित्त लाज,
वहां हरि वासा करे,
ज्योत अनंत जलाये,
जहां भक्त कीर्तन करे,
बहे प्रेम दरिया,
वहां हरि श्रवण करे,
सत्य लोक से आज,
सब कुछ दीन्हा आपने,
भेंट करूं क्या नाथ,
नमस्कार की भेंट लो,
जोड़ूं मैं दोनों हाथ।
शिर्डी के रहने वाले,
कहते है तुझको सांई,
लाखों की बिगड़ी बनाई,
तूने लाखों की बिगड़ी बनाई।
खाली ना लौटा कोई साई तेरे दर से,
मन की मूरादें मिली झोली भर भर के,
ऐसा लगाया तुने शिर्डी में मेला,
जो भी आया है उसने डाला है डेरा,
अपने भक्तों की साई तुमने लाज बचाई,
लाखों की बिगड़ी बनाई,
तूने लाखों की बिगड़ी बनाई।
पानी से साई तुमने दिये जलाये,
अपने भक्तों को तुमने जलवे दिखाये,
तेरी शिर्डी में साई काशी और मथुरा,
तेरी शिर्डी में साई शिव का शिवाला,
शिर्डी में तुमने साई कैसी रास रचाई,
लाखों की बिगड़ी बनाई,
तूने लाखों की बिगड़ी बनाई।
तुम हो दयालु साई दया के सागर,
दया से भर दो मेरी भी गागर,
मैं भी आया हूं साई शरण तुम्हारी,
मेरी भी साई तु बिगड़ी बना दे,
तेरी कृपा हो मुझ पर,
मेरी है असली कमाई,
लाखों की बिगड़ी बनाई,
तूने लाखों की बिगड़ी बनाई।
चरण कमल चित्त लाज,
वहां हरि वासा करे,
ज्योत अनंत जलाये,
जहां भक्त कीर्तन करे,
बहे प्रेम दरिया,
वहां हरि श्रवण करे,
सत्य लोक से आज,
सब कुछ दीन्हा आपने,
भेंट करूं क्या नाथ,
नमस्कार की भेंट लो,
जोड़ूं मैं दोनों हाथ।
शिर्डी के रहने वाले,
कहते है तुझको सांई,
लाखों की बिगड़ी बनाई,
तूने लाखों की बिगड़ी बनाई।
खाली ना लौटा कोई साई तेरे दर से,
मन की मूरादें मिली झोली भर भर के,
ऐसा लगाया तुने शिर्डी में मेला,
जो भी आया है उसने डाला है डेरा,
अपने भक्तों की साई तुमने लाज बचाई,
लाखों की बिगड़ी बनाई,
तूने लाखों की बिगड़ी बनाई।
पानी से साई तुमने दिये जलाये,
अपने भक्तों को तुमने जलवे दिखाये,
तेरी शिर्डी में साई काशी और मथुरा,
तेरी शिर्डी में साई शिव का शिवाला,
शिर्डी में तुमने साई कैसी रास रचाई,
लाखों की बिगड़ी बनाई,
तूने लाखों की बिगड़ी बनाई।
तुम हो दयालु साई दया के सागर,
दया से भर दो मेरी भी गागर,
मैं भी आया हूं साई शरण तुम्हारी,
मेरी भी साई तु बिगड़ी बना दे,
तेरी कृपा हो मुझ पर,
मेरी है असली कमाई,
लाखों की बिगड़ी बनाई,
तूने लाखों की बिगड़ी बनाई।
Shirdi Ke Rehne Wale - शिरडी के रहने वाले | Gujarati Garba Bhakti 2019 | Manish Tiwari |
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
