श्रीराम का दिल घबराया है भजन लिरिक्स

श्रीराम का दिल घबराया है Shri Ram Ka Dil Ghabraya Bhajan

 
श्रीराम का दिल घबराया है लिरिक्स Shri Ram Ka Dil Ghabraya Bhajan Lyrics

श्रीराम का दिल घबराया है,
मेरा हनुमान नहीं आया है,
श्रीराम का दिल घबराया है,
मेरा हनुमान नहीं आया है।

भैया लाखन को लगी है शक्ति,
बूंंटी लेने गये बजरंगी,
क्या बूंंटी ढूंढ नहीं पाया है,
मेरा हनुमान नहीं आया है।

पूरब में है लाली छायी,
अब तो भोर होने को आयी,
श्रीराम का मन अकुलाया है,
मेरा हनुमान नहीं आया है।

बोले हैं वानर सुनो प्रभु,
आते ही होंगे मेरे हनु,
वो तो पर्वत उठा के लाया है,
मेरा हनुमान अब आया है।

बूंटी को घोल पिलाया है,
लक्ष्मण को चेत तब आया है,
श्रीराम ने गले से लगाया है,
मेरा हनुमान अब आया है,
श्रीराम का दिल घबराया है,
मेरा हनुमान नहीं आया है।


राम भजन | श्री राम का दिल घबराया है मेरा हनुमान नहीं आया है | Ram Bhajan (Singer - Sheela Kalson)


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post