सिद्धियों के लिए श्री गजानंद की
सिद्धियों के लिए,
श्री गजानंद की,
साधना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे हैं हम।
सिद्धियों के सदन,
ज्ञान का दान दे,
फिर ना भूले कभी,
ऐसा वरदान दे,
निर्धनों के लिए,
जो दिया है वही,
कामना कर रहे हैं हम,
साधना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे हैं हम।
दूब तुम पर चढ़े,
जन करे आरती,
प्रेम पूजा तेरी,
हम करे भारती,
निर्धनों के लिए,
जो दिया है वही,
भावना कर रहे हैं हम,
साधना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे हैं हम।
सिद्धियों के लिए,
श्री गजानंद की,
साधना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे हैं हम।
फिल्मी तर्ज श्री गणेश वंदना, सिद्धियों के लिए श्री गजानंद की वंदना, Shri Ganesh Vandana Bhajan 2018.
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं