कर दो दया मेरे स्वामी गणेश जी भजन

कर दो दया मेरे स्वामी गणेश जी भजन

कर दो दया, कर दो दया,
मेरे स्वामी,
दुखिया को, निर्धन को,
तेरा सहारा,
ना छोड़ूं द्वार तुम्हारा,
तेरा ही मुझे सहारा,
कर दो दया, कर दो दया।।

मुझको भी ज्ञान, ध्यान दे दो गजानन,
तुझको है ये मेरा तन-मन अर्पण,
विघ्न हरण हो, ज्ञान की ज्योति जला दो,
जल-थल में, नभचर में, तेरा सहारा,
ना छोड़ूं द्वार तुम्हारा,
तेरा ही मुझे सहारा,
कर दो दया, कर दो दया।।

लाखों करोड़ों की बिगड़ी बनाई,
मुझ बिरहन की सूरत भुलाई,
जोगन बन गई, गणपति देवा,
तेरे नाम की,
गौरी सुत! तुमको नमन शत-शत हमारा,
ना छोड़ूं द्वार तुम्हारा,
तेरा ही मुझे सहारा,
कर दो दया, कर दो दया।।

जो भी आया है लेकर के आशा,
लौटा नहीं है प्रभु होके निराशा,
प्रथम पूज्य हो, पूजे तुम्हें जग सारा,
हे भगवन्! लागी लगन,
तुमको पुकारा,
ना छोड़ूं द्वार तुम्हारा,
तेरा ही मुझे सहारा,
कर दो दया, कर दो दया।।

सोया हुआ है मेरा भाग्य जगा दो,
उजड़ी हुई है मेरी दुनिया बसा दो,
‘बिंदु’ करता आया तेरे नाम की जयजयकारा,
विघ्न हरण! ले लो शरण,
सेवक तुम्हारा,
ना छोड़ूं द्वार तुम्हारा,
तेरा ही मुझे सहारा,
कर दो दया, कर दो दया।।

कर दो दया, कर दो दया,
मेरे स्वामी,
दुखिया को, निर्धन को,
तेरा सहारा,
ना छोड़ूं द्वार तुम्हारा,
तेरा ही मुझे सहारा,
कर दो दया, कर दो दया।।



Kar Do Daya Mere Swami - कर दो दया मेरे स्वामी - Sanjo Baghel - Video Song | Lord Ganesh

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post