गजानन गणेशा है गौरा के लाला

गजानन गणेशा है गौरा के लाला लिरिक्स

 

गजानन गणेशा है गौरा के लाला,
दयावन्त एकदंत स्वामी कृपाला।

है सबसे जुदा और सबसे ही न्यारी,
है शंकर के सूत तेरी मूषक सवारी,
होती देवों में प्रथम तेरी पूजा,
नहीं देव कोई है तुमसे निराला,
गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,
दयावन्त एकदंत स्वामी कृपाला।

जो है बांझ संतान उनको मिली है,
जो है सूने आंगन वहां कलियां खिली है,
कोढ़ी को तुम देते कंचन सी काया,
भूखे को देते हो तुम ही निवाला,
गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,
दयावन्त एकदंत स्वामी कृपाला।

रिद्धि और सिद्धि हो तुम देने वाले,
ये तन मन ये जीवन है तेरे हवाले,
अविनाश गाए और छूटे ना सरगम,
बना दे बिसरया तू गीतों की माला,
गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,
दयावन्त एकदंत स्वामी कृपाला।


गजानन गणेशा है गौरा के लाला - Top Ganesh Bhajan 2021 - Avinash karn - Budhwar Bhakti Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post