तेरे साथ में इंस्टा पे मैं रील बनाऊं रे लिरिक्स
तेरे साथ में इंस्टा पे मैं रील बनाऊं रे,
रील बनाकर तेरे चरणों में मैं खो जाऊं रे,
ओ मेरे सांवरिया ओ मेरे सांवरिया,
ओ मेरे सांवरिया ओ मेरे सांवरिया,
ओ सांवरे ओ सांवरे ओ सांवरे।
कुणस भजन पर रील बनाऊं,
बनड़ा सा जब तू लागे,
मोर छड़ी का नाम हो जिसमें,
दुनिया का संकट भागे,
नाच नाच कर मंदरिया कन,
तुझे रिझाऊं रे,
रील बनाकर तेरे चरणों में मैं खो जाऊं रे,
तेरे साथ में इंस्टा पे मैं रील बनाऊं रे,
रील बनाकर तेरे चरणों में मैं खो जाऊं रे।
ओ छप्पन भोग तेरे आगे,
फूलों का श्रृंगार बड़ा,
तेरा कैमरा जब यो चाल,
दिखे तू पास खड़ा,
तो जल्दी से तेरे धाम बुला ले,
टिकट कटाऊं रे,
रील बनाकर तेरे चरणों में मैं खो जाऊं रे,
तेरे साथ में इंस्टा पे मैं रील बनाऊं रे,
रील बनाकर तेरे चरणों में मैं खो जाऊं रे।
ओ मेरी रील ने देख देख कर,
हर कोई रील बनावेगा,
तेरी भक्ति में रम के वो तो,
श्याम श्याम ही गावेगा,
ओ लगा स्टोरी इंस्टा पर,
मैं दुनिया को दिखाऊं रे,
रील बनाकर तेरे चरणों में मैं खो जाऊं रे,
तेरे साथ में इंस्टा पे मैं रील बनाऊं रे,
रील बनाकर तेरे चरणों में मैं खो जाऊं रे।
ओ विजय राजपूत ने भी,
तेरे संग में रील बनाई थी,
हो गया उसका नाम जगत में,
ये लीला दर्शायी थी,
ओ सुनील शर्मा ढींगड़िया ने,
साथ में लाऊं रे,
रील बनाकर तेरे चरणों में मैं खो जाऊं रे,
तेरे साथ में इंस्टा पे मैं रील बनाऊं रे,
रील बनाकर तेरे चरणों में मैं खो जाऊं रे।
मेरे सांवरिया ओ मेरे सांवरिया,
ओ मेरे सांवरिया ओ मेरे सांवरिया,
ओ सांवरे ओ सांवरे ओ सांवरे।
Shyam Ki Reel(श्याम की रील)Vijay Rajput,Sunil sharma Dhingadiya,Dinu Sain New KhatuShyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Shyam Ki Reel (श्याम की रील)| Vijay Rajput |Sunil Sharma Dhingadiya New Bhajan 2024
Singer :Sunil Sharma Dhingadiya ( 9784925374 )
Writer : Vijay Rajput ,Sunil sharma
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं