मेरे शीश के दानी की जी शान निराली है लिरिक्स Mere Shish Ke Dani Bhajan Lyrics
मेरे शीश के दानी की जय हो,
इस महा बलवानी की जय हो,
हारे के सहारे की जय हो,
हम सबके प्यारे की जय हो।
मेरे शीश के दानी की,
जी शान निराली है,
इस महा बलवानी की,
जी शान निराली है,
जो हार के आया दर तूने,
बिगड़ी बना दी है,
मेरे शीश के दानी की,
जी शान निराली है।
लिया वचन जब आपसे माँ ने,
युद्ध की और बढ़ाया है,
हारे का तुम साथ निभाना,
कह के समझाया है,
जो हार के आया तेरी शरण,
तू बना जी साथी है,
मेरे शीश के दानी की,
जी शान निराली है।
एक तीर से आपने पूरे वृक्ष को,
भेद दिखाया है,
वहीं पे रोका आप प्रभु,
फिर ऐसा चक्र चलाया है,
समझ गए जगदीश्वर,
तेरी शक्ति भारी है,
मेरे शीश के दानी की,
जी शान निराली है।
दिया शीश का दान आपने,
तब सबको हैरान किया,
तभी प्रभु ने श्याम नाम का,
आपको है वरदान दिया,
कलयुग में होने वाली,
तेरी महिमा भारी है,
मेरे शीश के दानी की,
जी शान निराली है।
खाटू की नगरी में आकर,
जिसने शीश झुकाया है,
आँखों में दो आंसू लेकर,
अपना हाल सुनाया है,
पलट गई किस्मत उसकी,
ये दुनिया जानी है,
मेरे शीश के दानी की,
जी शान निराली है।
इस महा बलवानी की जय हो,
हारे के सहारे की जय हो,
हम सबके प्यारे की जय हो।
मेरे शीश के दानी की,
जी शान निराली है,
इस महा बलवानी की,
जी शान निराली है,
जो हार के आया दर तूने,
बिगड़ी बना दी है,
मेरे शीश के दानी की,
जी शान निराली है।
लिया वचन जब आपसे माँ ने,
युद्ध की और बढ़ाया है,
हारे का तुम साथ निभाना,
कह के समझाया है,
जो हार के आया तेरी शरण,
तू बना जी साथी है,
मेरे शीश के दानी की,
जी शान निराली है।
एक तीर से आपने पूरे वृक्ष को,
भेद दिखाया है,
वहीं पे रोका आप प्रभु,
फिर ऐसा चक्र चलाया है,
समझ गए जगदीश्वर,
तेरी शक्ति भारी है,
मेरे शीश के दानी की,
जी शान निराली है।
दिया शीश का दान आपने,
तब सबको हैरान किया,
तभी प्रभु ने श्याम नाम का,
आपको है वरदान दिया,
कलयुग में होने वाली,
तेरी महिमा भारी है,
मेरे शीश के दानी की,
जी शान निराली है।
खाटू की नगरी में आकर,
जिसने शीश झुकाया है,
आँखों में दो आंसू लेकर,
अपना हाल सुनाया है,
पलट गई किस्मत उसकी,
ये दुनिया जानी है,
मेरे शीश के दानी की,
जी शान निराली है।
Mere Sheesh Ke Daani Ki Shaan Nirali | Khatu Shyam Bhajan | शीश के दानी की शान निराली | Sumit Gupta
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Mere Sheesh Ke Daani Ki Shaan NIrali
Singer: Sumit Gupta
Lyricist: Sumit Gupta
Music: Proxmusic
Video: Aanand Tomar
Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)
Producers: Ramit Mathur
Singer: Sumit Gupta
Lyricist: Sumit Gupta
Music: Proxmusic
Video: Aanand Tomar
Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)
Producers: Ramit Mathur
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं