तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है लिरिक्स Teri Morchhadi Baba Bhajan Lyrics

तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है लिरिक्स Teri Morchhadi Baba Bhajan Lyrics


तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है लिरिक्स Teri Morchhadi Baba Bhajan Lyrics

तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है,
भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है,
तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है,
भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है।

जो दीन दुखी तेरे दरबार में है आता,
तेरी मोचड़ी से वो पल भर में तर जाता,
सारे कष्टों की वो औषधि बन जाती है,
भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है,
तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है,
भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है।

तेरी मोरछड़ी बाबा थामे रहना हर दम,
जो आये शरण तेरी कट जाएँ सारे गम,
तेरी मोरछड़ी बाबा हर दुःख से बचाती है,
भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है,
तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है,
भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है।

अपने भक्तों को तुम झाड़ा देना इसका,
जैसा हो जिसका दुःख कट जाए वो सबका,
हरी मोरछड़ी तेरी किरपा बरसाती है,
भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है,
तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है,
भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है।


Teri Morchadi Baba | तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है | Khatu Shyam Morchadi Bhajan | Ashish Sharma


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Teri Morchadi Baba
Singer: Ashish Sharma
Lyricist: Rachna Sharma (Hari)
Music: Divyansh Anurag (Yuki Studio)
Video: Anil Kumar (Yuki Studio)
Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan) 

इस भजन में एक संदेश छिपा है कि भगवान श्री खाटू श्याम जी की कृपा और आशीर्वाद से भक्तों के सभी दुःख और कष्ट मिट जाते हैं, और वे भक्ति के परम पद को पाकर जीवन को सुखमय बीताते हैं। यहाँ भगवान की मोरछड़ी को एक पवित्र चिन्ह के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जो उनके भक्तों के दुःखों को हल करती है। भक्त जब भगवान की शरण में आता है, तो सभी संकट और कष्ट समाप्त हो जाते हैं। यह मधुर भजन भक्तों को आदर्श मार्ग पर चलने और भगवान की शरण में आश्रित होने और भक्ति के लिए आत्मिक रूप से प्रेरित करता है .

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url