ये अंजनी का लाल जपे एक यही नाम भजन
सियावर रामचंद्र की जय,
महाबली हनुमान की जय,
राम लखन जानकी,
जय बोलो हनुमान की,
जय बोलो हनुमान की,
जय बोलो हनुमान की।
श्रीराम की सेवा में रहे,
देखो आठों याम,
ये अंजनी का लाल,
जपे एक यही नाम,
रघुपति राघव राजा राम।
श्रीराम का प्यारा है,
ये सीता का दुलारा,
इसने हर एक सांस पे,
सियाराम उच्चारा,
सेवक है ये अनोखा,
जो करता नहीं आराम,
ये अंजनी का लाल,
जपे एक यही नाम,
रघुपति राघव राजा राम।
सागर को लांघना हो,
या लंका को जलाना,
पर्वत को उठाना हो,
या लक्ष्मण को बचाना,
पल में मिटा दी मुश्किलें,
जितनी भी थी तमाम,
ये अंजनी का लाल,
जपे एक यही नाम,
रघुपति राघव राजा राम।
राम का प्यारा हनुमान | Ram Ka Pyara Hanuman | Reshmi Sharma | Ram Bhakt Hanuman Bhajan | Balaji Hits
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भी देखें You May Also Like