ये अंजनी का लाल जपे एक यही नाम लिरिक्स Ye Anjani Ka Lal Bhajan Lyrics
सियावर रामचंद्र की जय,
महाबली हनुमान की जय,
राम लखन जानकी,
जय बोलो हनुमान की,
जय बोलो हनुमान की,
जय बोलो हनुमान की।
श्रीराम की सेवा में रहे,
देखो आठों याम,
ये अंजनी का लाल,
जपे एक यही नाम,
रघुपति राघव राजा राम।
श्रीराम का प्यारा है,
ये सीता का दुलारा,
इसने हर एक सांस पे,
सियाराम उच्चारा,
सेवक है ये अनोखा,
जो करता नहीं आराम,
ये अंजनी का लाल,
जपे एक यही नाम,
रघुपति राघव राजा राम।
सागर को लांघना हो,
या लंका को जलाना,
पर्वत को उठाना हो,
या लक्ष्मण को बचाना,
पल में मिटा दी मुश्किलें,
जितनी भी थी तमाम,
ये अंजनी का लाल,
जपे एक यही नाम,
रघुपति राघव राजा राम।
महाबली हनुमान की जय,
राम लखन जानकी,
जय बोलो हनुमान की,
जय बोलो हनुमान की,
जय बोलो हनुमान की।
श्रीराम की सेवा में रहे,
देखो आठों याम,
ये अंजनी का लाल,
जपे एक यही नाम,
रघुपति राघव राजा राम।
श्रीराम का प्यारा है,
ये सीता का दुलारा,
इसने हर एक सांस पे,
सियाराम उच्चारा,
सेवक है ये अनोखा,
जो करता नहीं आराम,
ये अंजनी का लाल,
जपे एक यही नाम,
रघुपति राघव राजा राम।
सागर को लांघना हो,
या लंका को जलाना,
पर्वत को उठाना हो,
या लक्ष्मण को बचाना,
पल में मिटा दी मुश्किलें,
जितनी भी थी तमाम,
ये अंजनी का लाल,
जपे एक यही नाम,
रघुपति राघव राजा राम।
राम का प्यारा हनुमान | Ram Ka Pyara Hanuman | Reshmi Sharma | Ram Bhakt Hanuman Bhajan | Balaji Hits
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- बालाजी थे सबसे न्यारा हो लिरिक्स Balaji The Sabse Nyara Ho Lyrics
- बाला जी मेरा मतवाला लिरिक्स Balaji Mera Matwala Lyrics
- मुश्किल करे आसान जो वो नाम तो हनुमान है लिरिक्स Mushkil Kare Aasaan Lyrics
- बाला जी संकट हैं काटे लिरिक्स Balaji Sankat Kate Lyrics
- बालाजी म्हारा कष्ट निवारो जी लिरिक्स Balaji Mhara Kasht Nivaro Lyrics
- मुझको सम्भालो हे बालाजी लिरिक्स Mujhko Sambhalo Hey Balaji Lyrics