प्रथम मनाओ गणेशजी फिर पूजो हनुमानजी Pratham Manao Ganesh Ji Bhajan
प्रथम मनाओ गणेशजी,
फिर पूजो हनुमानजी,
इन दोनों के सुमिरन से,
खुश होंगें बाबा श्यामजी।
आओ गणपति देवा आओ,
कारज सफल बना जाओ,
आओ बजरंग बाला आओ,
संकट दूर भगा जाओ,
ये दोनों ही मंगलकारी ,
बिगड़े बनाते काम जी।
लाओ जी कोई मोदक मेवा,
गणपति भोग लगाएंगे,
लाओ जी कोई लड्डू पेड़ा,
हनुमत भोग लगाएंगे,
गणपति बोले बम बम भोले,
हनुमत जय श्री राम जी।
जय हो बाबा श्याम धणी की,
जय हो गौरी लाल की,
जय हो बाबा शीश के दानी,
जय हो अंजनी के लाल की,
इनके चरणों में कर लो जी,
बारम्बार प्रणाम जी।
प्रथम मनाओ गणेशजी,
फिर पूजो हनुमानजी,
इन दोनों के सुमिरन से,
खुश होंगें बाबा श्यामजी।
फिर पूजो हनुमानजी,
इन दोनों के सुमिरन से,
खुश होंगें बाबा श्यामजी।
आओ गणपति देवा आओ,
कारज सफल बना जाओ,
आओ बजरंग बाला आओ,
संकट दूर भगा जाओ,
ये दोनों ही मंगलकारी ,
बिगड़े बनाते काम जी।
लाओ जी कोई मोदक मेवा,
गणपति भोग लगाएंगे,
लाओ जी कोई लड्डू पेड़ा,
हनुमत भोग लगाएंगे,
गणपति बोले बम बम भोले,
हनुमत जय श्री राम जी।
जय हो बाबा श्याम धणी की,
जय हो गौरी लाल की,
जय हो बाबा शीश के दानी,
जय हो अंजनी के लाल की,
इनके चरणों में कर लो जी,
बारम्बार प्रणाम जी।
प्रथम मनाओ गणेशजी,
फिर पूजो हनुमानजी,
इन दोनों के सुमिरन से,
खुश होंगें बाबा श्यामजी।
Khush Honge Baba Shyam | Shyam Bhajan | Sandeep Rajput | खुश होंगे बाबा श्याम पूजो गणेश हनुमान
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं