अगर सांवरे से मेरी पहचान नहीं होती लिरिक्स Agar Sanware Se Meri Pahchan Bhajan Lyrics

अगर सांवरे से मेरी पहचान नहीं होती लिरिक्स Agar Sanware Se Meri Pahchan Bhajan Lyrics


अगर सांवरे से मेरी पहचान नहीं होती लिरिक्स Agar Sanware Se Meri Pahchan Bhajan Lyrics

अगर सांवरे से मेरी पहचान नहीं होती,
होठों पे आज मेरे मुस्कान नहीं होती,
ये हाथ ना पकड़ता तो दर बदर भटकता,
ये जिंदगी भी इतनी आसान नहीं होती।

अपनों के बीच रहकर भी हम तो थे अकेले,
हर ओर सिर्फ देखें रिश्तों के झूठे मेले,
ये दिन अगर ना आते हम कैसे जान पाते,
अच्छे बुरे की हमको पहचान नहीं होती,
अगर सांवरे से मेरी पहचान नहीं होती,
होठों पे आज मेरे मुस्कान नहीं होती।

हमने बना ली बाबा झूठे जहां से दूरी,
इस जिंदगी में केवल बस श्याम है जरूरी,
जिस बाग का तू माली रहती वहां हरियाली,
पतझड़ में भी वो बगिया वीरान नहीं होती,
अगर सांवरे से मेरी पहचान नहीं होती,
होठों पे आज मेरी मुस्कान नहीं होती।

जीवन में मुश्किलों का रहता है आना जाना,
माधव वही है सच्चा मेरे श्याम का दीवाना,
तूफान से जो लड़ता बेखौफ आगे बढ़ता,
कमजोर सांवरे की संतान नहीं होती,
अगर सांवरे से मेरी पहचान नहीं होती,
होठों पे आज मेरी मुस्कान नहीं होती।

अगर सांवरे से मेरी पहचान नहीं होती,
होठों पे आज मेरी मुस्कान नहीं होती,
ये हाथ ना पकड़ता तो दर बदर भटकता,
ये जिंदगी भी इतनी आसान नहीं होती।


Pehchan - Nisha Dwivedi | Official Video | Shyam Baba Bhajan | पहचान


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song : Pehchan
Singer : Nisha Dwivedi
Lyrics : Abhishek Sharma 'Madhav'
Music : Dipankar Saha
Video : Kriptech Informatics
D.O.P : Sumit Munjal
Studio : Resonance
Managed by : Kriptech Informatics


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url