हमें ना भुलाना बाबा हमें ना भुलाना भजन

हमें ना भुलाना बाबा हमें ना भुलाना लिरिक्स Hame Na Bhulana Baba Bhajan Lyrics


हमें ना भुलाना बाबा हमें ना भुलाना लिरिक्स Hame Na Bhulana Baba Bhajan Lyrics

तेरे भजनों में मैं रम जावां,
तेरे नाम ये दिल कर जावां,
हमें ना भुलाना बाबा हमें ना भुलाना,
दूर नहीं करना खुद से दूर नहीं करना,
हारे हुए साथी का साथ निभाना,
हमें ना भुलाना बाबा हमें ना भुलाना।

अपना तो नसीबा क्या खूब मिला है,
सांवरिया के जैसा दिलदार मिला है,
तेरा प्यार तेरी सेवा मेरी ज़िंदगानी,
बांह पकड़ के रखना मेरे कन्हाई,
तेरे भजनों में मैं रम जावां,
तेरे नाम ये दिल कर जावां,
हमें ना भुलाना बाबा हमें ना भुलाना,
दूर नहीं करना खुद से दूर नहीं करना।

बन जाऊं राधिका तू मेरा किशन हो,
मांगू ये दुआएं खाटू में मिलन हो,
सही जायेगी ना बाबा मुझसे ये जुदाई,
आ जाओ लीले चढ़कर छोडो तड़पाना,
तेरे भजनों में मैं रम जावां,
तेरे नाम ये दिल कर जावां,
हमें ना भुलाना बाबा हमें ना भुलाना,
दूर नहीं करना खुद से दूर नहीं करना।

जबसे तू मिला है पहचान मिली है,
तेरे प्रेमियों का बड़ा प्यार मिला है,
संजीव पूजा की दुनिया सजाई,
हर सुख दुःख में बाबा तू है हमराही,
तेरे भजनों में मैं रम जावां,
तेरे नाम ये दिल कर जावां,
हमें ना भुलाना बाबा हमें ना भुलाना,
दूर नहीं करना खुद से दूर नहीं करना।


हमें ना भुलाना बाबा | Hame Na Bhulana | Sanjeev Sharma | Bageshwar Dham Sarkar Bhajan | Bala Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Hame Na Bhulana
Singer:& Writer - Sanjeev Sharma
Music: Deepak Kumar
Category: Hindi Devotional Bhajan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें