बाबुल की बहुत ही प्यारी थी लिरिक्स

बाबुल की बहुत ही प्यारी थी लिरिक्स


बाबुल की बहुत ही प्यारी थी लिरिक्स Babul Ki Bahut Hi Pyari Song Lyrics

बाबुल की बहुत ही प्यारी थी,
ससुराल कदर मेरी जानी ना,
मैया की बहुत ही प्यारी थी,
ससुराल कदर मेरी जानी ना,
बाबुल की बहुत ही प्यारी थी,
ससुराल कदर मेरी जानी ना।

मैंने ससुर से पर्दा उठाया नहीं,
सासु को सोती जगाया नहीं,
मैं मम्मी मम्मी कहती रही,
कभी बेटी मुखसे बोला ना,
बाबुल की बहुत ही प्यारी थी,
ससुराल कदर मेरी जानी ना।

मैं जेठ के आगे आई ना,
जिठानी से कड़वी बोली ना,
मैं दीदी भैया कहती रही,
कभी हंस कर मुझसे बोली ना,
बाबुल की बहुत ही प्यारी थी,
ससुराल कदर मेरी जानी ना।

कभी देवर को भूखा भेजा नहीं,
कभी नंनदी से झगड़ा किया नहीं,
मैं बहन बहन कहती रही,
कभी भाभी मुखसे बोला ना,
बाबुल की बहुत ही प्यारी थी,
ससुराल कदर मेरी जानी ना।

कभी पिया की बात को टाला ना,
कभी दिल की बात बताई ना,
मैं रात को पांव दबाती रही,
कभी लाड़ लड़ाना जाना ना,
बाबुल की बहुत ही प्यारी थी,
ससुराल कदर मेरी जानी ना।

बाबुल की बहुत ही प्यारी थी,
ससुराल कदर मेरी जानी ना,
मैया की बहुत ही प्यारी थी,
ससुराल कदर मेरी जानी ना,
बाबुल की बहुत ही प्यारी थी,
ससुराल कदर मेरी जानी ना।


बाबुल की बहुत ही प्यारी थी ससुराल कदर मेरी जानी ना | Dil Chune Wala Geet | Mahinder Singh Bhatti


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Title ▹ Babul Ki Bahut Hi Pyari Thi Sasural Kadar Meri Jani Na
Artist ▹ Darshan Narang
Singer ▹ Mahinder Singh Bhatti
Music ▹ Kuldeep Mali Aala
Lyrics & Composer ▹ Traditional

You may also like
Next Post Previous Post