बिना पैर धोये चढ़ाऊं ना नैया Bina Pair Dhoye Chadhau Na Bhajan
बिना पैर धोये चढ़ाऊं ना नैया,
पैर धुला करके आना पड़ेगा,
चढ़ेगा ना केवट चलेगी ना नैया,
पैर धुला करके आना पड़ेगा,
बिना पैर धोये चढ़ाऊं ना नैया।
अभी जल मंगाऊ चरण को धुलाऊं,
पीऊं जल मैं खुद और,
कुटुंब को पिलाऊं,
मेरी बात मानो ओ राम रमैया,
कहा मैंने जो वो निभाना पड़ेगा,
बिना पैर धोये चढ़ाऊं ना नैया।
सुना है चरण में वो जादू है भारी,
तभी एक पत्थर बना डाला नारी,
मेरा तो सहारा यही एक नैया,
तुम्हे शंका मेरी मिटाना पड़ेगा,
बिना पैर धोये चढ़ाऊं ना नैया।
किराया ना देना नहीं मुझको लेना,
किया जैसा मैंने वैसा तुम कर देना,
तुम्हीं तो हो स्वामी जग के खेवैया,
कभी पास मुझको भी आना पड़ेगा,
बिना पैर धोये चढ़ाऊं ना नैया।
बिना पैर धोये चढ़ाऊं ना नैया,
पैर धुला करके आना पड़ेगा,
चढ़ेगा ना केवट चलेगी ना नैया,
पैर धुला करके आना पड़ेगा,
बिना पैर धोये चढ़ाऊं ना नैया।
केवट प्रसंग || बिना पैर धोये चढ़ाऊँ न नैया || फिल्मी तर्ज #filmytarj ।। स्वर: संगीत पांडेय प्रयागराज
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|