केदारनाथ चलो सजनी लिरिक्स Kedarnath Chalo Sajani Bhajan Lyrics

केदारनाथ चलो सजनी लिरिक्स Kedarnath Chalo Sajani Bhajan Lyrics


केदारनाथ चलो सजनी लिरिक्स Kedarnath Chalo Sajani Bhajan Lyrics

जाने कहां कहां की तू बातें करे,
जाने कहां कहां तुझे जाना है,
एक बात सुन लो मेरी सजनी तुम,
तेरा सजना तो भोले का दीवाना है।

ना करी होगी तुमने पहले,
कभी इसी कोई जर्नी,
आया आया है बुलावा भोलेनाथ का,
केदारनाथ चलो सजनी,
गौरी कुंड से केदारनाथ घाटी की,
राह तेरे संग चलनी।

तेरे लंदन पेरिस में ऐसी हवा नहीं,
जैसी मेरे बाबा की नगरी में है,
ना सुनी होगी ऐसी कोई कहानी,
जो केदारनाथ की समरी में है।

कण कण बोले जय हो महादेवा देवा,
हर क्षण मन बोले महादेवा देवा,
हिमालय की गोद में बैठे भोलेनाथ,
होगी चांद तारों संग रजनी,
आया आया है बुलावा भोलेनाथ का,
केदारनाथ चलो सजनी,
गौरी कुंड से केदारनाथ घाटी की,
राह तेरे संग चलनी।

सारे झरनों का पानी है इतना मीठा,
तेरी ठंडी कोका कोला भी फीकी लगे,
तू तो जाना चाहे कुल्लू मनाली कसोल,
उससे ऊंचे केदार में पर्वत खड़े।

चले सनन सनन ठंडी ठंडी हवा,
भोले बाबा बस यही मांगू दुआ,
अक्की कल्याण तेरे गीत गाता रहे भोले,
जय वीर की सारी धुन बजनी।

आया आया है बुलावा भोलेनाथ का,
केदारनाथ चलो सजनी,
गौरी कुंड से केदारनाथ घाटी की,
राह तेरे संग चलनी।

अब तू ही मेरा धर्म है भोले,
और तू ही मेरी जाति है,
सच कहते हैं लोग केदारनाथ में,
स्वर्ग से हवा आती है।

आया आया है बुलावा भोलेनाथ का,
केदारनाथ चलो सजनी,
गौरी कुंड से केदारनाथ घाटी की,
राह तेरे संग चलनी।


@akkikalyan : Kedarnath Chalo Sajjni | Sawan Bhajan 2023 | Har Har Shambhu | Mahadev Song 2023


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Akki Kalyan and Namah by Koinage presents Sawan Special Bhajan 2022, 'Kedarnath Chalo Sajjni', a beautifully sung, written and composed bhajan by the talented singer 'Akki Kalyan', and the music for the same is produced by Jaiveer and Sameer Malik. 
 
Singer/Lyricist/Composer - Akki Kalyan
Music Producer - Jaiveer and Sameer Malik
Director - Abhishek Swami
Project Manager - Rahul Kashyap
Poster Design - G Dhillon
Female Lead - Deepshikha Singh 


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url