हाय गर्मी एक तो नई बन्नो या थारी
हाय गर्मी,
एक तो नई बन्नो या थारी,
ऊपर ताई चुनर या भारी,
चक्कर खा के पड़ जाऊंगी,
मेरा टप-टप पड़े पसीना,
मैं गर्मी में मर जाऊंगी।
मेरे चल्ले घर फराटा,
गोरी मार लिए तू ढाटा,
कुछ ना धर्या बेशर्मी में,
कुर्ती में एसी लगादयूं,
क्यों कर मरजा गर्मी में।
हाय गर्मी हाय गर्मी,
बन्नो ने लाग्गे फुल गर्मी।
जे थारे गांव में आगी तो,
मैं फिर धुंआ ठा दूंगी,
मैं धूप में हो जाऊंगी काली,
ताने फेयर & लवली ला दूंगा।
गांव में रहूंगी सीले सीले,
उड़े के लोग सई काले पीले,
पिया जी देख के डर जाऊंगी,
मेरे टप-टप पड़े पसीना,
मैं गर्मी में मर जाऊंगी।
हाय गर्मी हाय गर्मी,
बन्नो ने लग्गे फुल गर्मी।
जे चीस लाग गई मने पिया,
फिर कैंपा कोला खोलूंगा,
जे गांव में लाइट ना आई,
तेरे पे बीजना झोलूंगा।
जादूगर की होजा बोली,
तन्ने कर दूंगा मैं धोली,
पाउडर लया डर्मी मैं,
कुर्ती में एसी लगादयूं,
क्यों कर मरजा गर्मी में।
✓ Haye Garmi (Official Video) | Khushi Baliyan, Dev Chouhan | Raj Mawar | New Haryanvi Dj Song 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song Haye Garmi (Official Video)
Starring Dev Chouhan and Khushi Baliyan
Singer Raj Mawar and Nonu Rana
Lyrics Jadugar
Music Gulshan Music
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं