मेरे दिल दिया तुही ही जाने जाने न कोई होर भजन

मेरे दिल दिया तुही ही जाने जाने न कोई होर भजन


मेरे दिल दिया तुही ही जाने Mere Dil Diya Tuhi Jane Lyrics

मेरे दिल दिया तुही ही जाने,
जाने न कोई होर सांवरे,
मेरे दिल विच तुही वसदा,
वसे न कोई होर संवारे।

तेरी ठोढ़ी ते काला काला तिल वे,
मेरे दिल विच बसे तेरा दिल वे,
तुही मेरी जान है सांवरे
जाने ना कोई होर सांवरे।

मेरे दिल दिया तुही ही जाने,
जाने न कोई होर सांवरे,
मेरे दिल विच तुही वसदा,
वसे न कोई होर सांवरे।

तेरी बंसी दी धुन बड़ी प्यारी,
सारी जिन्दरी वी देवा एथो वारी,
तेरे नाल प्यार है सांवरे,
जाने ना कोई होर सांवरे।

मेरे दिल दिया तुही ही जाने,
जाने न कोई होर सांवरे,
मेरे दिल विच तुही वसदा,
वसे न कोई होर संवारे।

तेनु वेख वेख इतरावा मैं,
मन झूम झूम के गावे
मन होर न किधरे जावे,
तुही मेरा मेरा सांवरे,
तुही मेरा मेरा सांवरे।

मेरे दिल दिया तुही ही जाने,
जाने न कोई होर सांवरे,
मेरे दिल विच तुही वसदा,
वसे न कोई होर सांवरे।

संग सखिया दे तुही नचादा,
कोई भेद भाव नही पांदा,
तेरी रसा तो जावा वारी वारी,
के तुही मेरा मीत सांवरे,
ना जाने को‌ई होर सांवरे।

मेरे दिल दिया तुही ही जाने,
जाने न कोई होर सांवरे,
मेरे दिल विच तुही वसदा,
वसे न कोई होर सांवरे।

#krishnabhajan:-मेरे दिल दिया तुही ही जाने जाने न कोई होर संवारे | Anandpur bhajan | Bhajan #ssdn


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


दिल की गहराई में वो बस जाते हैं, कोई और जगह नहीं पाते। ठोड़ी पर काला तिल देखकर मन चुरा लिया, जान बन गए साँवरे। बाँसुरी की धुन जीवन भर बाँध लेती है, प्यार इतना गहरा कि बार-बार लौट आता है। सखियों संग नाचते हुए भी भेदभाव न रखते, सबको अपनाते। मन झूम उठता है, इतराता है उनकी एक झलक पर। साधक को ये एहसास दिलाते हैं कि सच्चा संग सब कुछ बदल देता है, अकेलापन मिट जाता है। हर पल प्रेम की लहर दौड़ पड़ती है।

देखते ही मन गा उठता है, कहीं और भटकने को जी न चाहता। अपना-अपना बन जाते हैं, मीठे रस में डुबो देते। रास की रातें याद आती हैं, जहाँ हर कोई अपने में खो जाता। ये प्रेम जीवन को रंगीन कर देता है, बंधन को आनंद में बदल देता। आप सभी पर इश्वर की कृपा बनी रहे। जय श्री कृष्ण जी की।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post