हमने होठों पे नाम श्रीराम का सजाया भजन

हमने होठों पे नाम श्रीराम का सजाया भजन


हमने होठों पे नाम श्रीराम का सजाया है लिरिक्स Hamane Hotho Pe Naam Shriram Lyrics

हमने होठों पे नाम श्रीराम का सजाया है,
सुख ही सुख है दुख अब लगता पराया है,
हमने होठों पे नाम श्रीराम का सजाया है।

प्यार तेरा यूं छलका है भर गया मन मेरा,
काम ना दूजा मुझे भाये अब करूं कीर्तन तेरा,
रहे यूं ही सदा जो मेरे रामजी तेरी छाया है,
सुख ही सुख है दुःख अब लगता पराया है।

तेरी चौखट पे हे रघुनंदन हर कोई खड़ा,
करते सभी सुमिरन तेरा तू दयालु बड़ा,
तीनों लोकों में हे राघव मेरे तू समाया है,
सुख ही सुख है दुःख अब लगता पराया है।

मुझको तूने अपनाया है ठुकराया जग ने,
तूने ही जीना सिखाया है सताया सब ने,
मैं हूं तेरे भरोसे मेरे राम जी तेरी माया है,
सुख ही सुख है दुःख अब लगता पराया है।


होंठों पे नाम श्री राम का Hothon Pe Naam Ram Ka | Ram Ji Songs | Ram Ji Ke Bhajan | Bhakti Song


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
✩ Title - Hothon Pe Naam
✩ Singer - Manoj Mishra
✩ Lyrics - Dharmendra Ehsaas
✩ Music - Manojj Negi
✩ Studio - Trio Digital Recording Studio

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post