रामजी के शरण में चले आइये लिरिक्स
रामजी के शरण में चले आइये,
वो बनायेंगें बिगड़ी ना घबराइये,
रामजी के शरण में चले आइये,
वो बनायेंगें बिगड़ी ना घबराइये।
जो भी मन से कहे जय सियाराम की,
पाये सुख वो सदा ही परम धाम की,
आखों में राम सूरत को भर लाइये,
वो बनायेंगें बिगड़ी ना घबराइये,
रामजी के शरण में चले आइये,
वो बनायेंगें बिगड़ी ना घबराइये।
वो ही राजा वही मुक्ति दाता भी है,
सारे भक्तों के भाग्य विधाता भी है,
बोले हनुमान धुन राम की गाइये,
वो बनायेंगें बिगड़ी ना घबराइये,
रामजी के शरण में चले आइये,
वो बनायेंगें बिगड़ी ना घबराइये।
उनकी कृपा से मिलती है खुशियां सभी,
कहते शिव राम से बढ़के कुछ भी नहीं,
बोले संयोग रघुबर को घर लाइये,
वो बनायेंगें बिगड़ी ना घबराइये,
रामजी के शरण में चले आइये,
वो बनायेंगें बिगड़ी ना घबराइये।
#shreerambhajan राम जी के शरण में - Rohit Tiwari Baba - Ram Ji Ke Sharan Mein Chale Aaiye #shreeram
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
राम जी के शरण में Rohit Tiwari Baba - Ram Ji Ke Sharan
Mein Chale Aaiye - Shree Ram Bhajan
Song: Ram Ji Ke Sharan Mein
Singer: Rohit Tiwari Baba
Lyrics: Sanyog Shrivastav
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं