या रिमझिम करती भीलनी कठिन चाली Ya Rimjhim Karti Bhilani Bhajan

या रिमझिम करती भीलनी कठिन चाली Ya Rimjhim Karti Bhilani Bhajan

या रिमझिम करती भीलनी कठिन चाली रे लिरिक्स Ya Rimjhim Karti Bhilani Bhajan Lyrics

या रिमझिम करती भीलनी,
कठिन चाली रे,
या भोला भगत की भीलनी,
कठिन ने चाली रे।

शिव बैठा कैलाश पर,
बठिन चली रे,
या भोला भगत की भीलनी,
कठिन ने चाली रे।

शंकर भोला जमा के गोला,
बैठे थे प्रभु ध्यान में,
रिमझिम झांझर की आवाज,
पड़ी थी कान में,
देख रूप रह गए दंग,
सुध बुध खो डाली रे,
या रिमझिम करती भीलनी,
कठिन चाली रे,
या भोला भगत की भीलनी,
कठिन ने चाली रे।

कहे सदाशिव सुनो भीलनी,
आओ हमारे पास रे,
तन मन धन की तू है रानी,
हम हैं तेरे दास रे,
तीन लोक की आज बनादू,
तुमको रानी रे,
या रिमझिम करती भीलनी,
कठिन चाली रे,
या भोला भगत की भीलनी,
कठिन ने चली रे।

केव भीलनी सुनो सदाशिव,
भंवर भील घर मार रे,
थाने मार मने ले जावे,
हसी होय घर घर मे रे,
बैठा प्रभु को ध्यान लगाओ,
शंकर ज्ञानी रे,
या रिमझिम करती भीलनी,
कठिन चाली रे,
या भोला भगत की भीलनी,
कठिन ने चाली रे।

ज्ञान ध्यान गयो भूल भीलनी,
तू भी डर मत मन में ये,
जटा मुकुट में थाने छुपा लूं,
मालूम किसी को नहीं होवे ये,
और जो शंका होवे मन में,
देवों निकाल रे,
या रिमझिम करती भीलनी,
कठिन चाली रे,
या भोला भगत की भीलनी,
कठिन ने चाली रे।

थाका घर में गौर पार्वती,
जटा में गंगा बेव रे,
अपना हक ने छोड़़ सदाशिव,
मान क्यों रेवा देवे रे,
नित की होय लड़ाई,
घर में नहीं विचारी रे,
या रिमझिम करती भीलनी,
कठिन चाली रे,
या भोला भगत की भीलनी,
कठिन ने चाली रे।

पार्वती ने पीहर भेज दूं,
सुनो भीलनी रानी ये,
गंगा थारी कर चाकरी,
तू घर की पटरानी है,
और जो शंका होवे मन में,
देवों निकाल रे,
या रिमझिम करती भीलनी,
कठिन चाली रे,
या भोला भगत की भीलनी,
कठिन ने चाली रे।

बैल चढूं तो डरू सदाशिव,
सिंग देख डर लागे रे,
पैदल तो मैं कदियन चालू,
फेली खेदू थाने रे,
इतना सुनकर बोले सदाशिव,
बैठो पीठ हमारी रे,
या रिमझिम करती भीलनी,
कठिन चाली रे,
या भोला भगत की भीलनी,
कठिन ने चाली रे।

महादेव का वचन सुणया जद,
भीलनी ने माया हटाई रे,
सामे उबा‌ हसे गोरचा,
शंकर गया शरमाई रे,
मोची होकर माने छलिया,
अब आई माकी बारी रे,
या रिमझिम करती भीलनी,
कठिन चाली रे,
या भोला भगत की भीलनी,
कठिन ने चाली रे।

हाथ जोड़कर कहे गोरचा,
हुयो हिसाब बराबर रे,
बैठा प्रभु को ध्यान लगाओ,
दे दे ताली रे,
या रिमझिम करती भीलनी,
कठिन चाली रे,
या भोला भगत की भीलनी,
कठिन ने चाली रे।


या रिमझिम करती भीलनी, कठिन चाली रे | shiv bhajans | bhakti | mahadev

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें