श्री राम हरे जय राम हरे दुखियों के दुख को दूर करे
श्री राम हरे जय राम हरे,
दुखियों के दुख को दूर करे,
श्री राम हरे जय राम हरे।
जब चारों और अंधियारा हो,
आशा का दूर किनारा हो,
और कोई ना खेवनहरा हो,
तब तू ही तो बेड़ा पार करे,
श्री राम हरे जय राम हरे।
तेरी लीला अजब निराली है,
कोई राजा कोई भिखारी है,
जिसके मन में है तू बसता,
उसके तो सदा भंडार भरे,
श्री राम हरे जय राम हरे।
तू चाहे तो सब कुछ कर दे,
तू विष को भी अमृत कर दे,
पूर्ण कर दे मन की आशा,
जो प्रेम से तेरा ध्यान करें,
जय राम हरे जय राम हरे।
Ram Bhajan बहुत सुंदर राम भजन WITH LYRICS
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
श्री राम हरे जय राम हरे
दुखियो के दुख को दूर करे
श्री राम हरे.........
You may also like...