काम कोई ऐसा ना जग में जो करते हनुमान नहीं लिरिक्स Kam Koi Aisa Na Jag Me
काम कोई ऐसा ना जग में,
जो करते हनुमान नहीं,
फिर भी राम के दास कहाये,
हृदय में अभिमान नहीं।
सूरज मुख में रखने वाले,
प्रेम का भोग लगाते हैं,
सागर लांघने वाले पल में,
नैया पार लगाते हैं,
इनका रस्ता रोक सके जो,
ऐसी कोई चट्टान नहीं,
फिर भी राम के दास कहाये,
हृदय में अभिमान नहीं।
लखन के प्राणों के दाता,
भक्त की रक्षा करते हैं,
भूत पिशाच निकट नहीं आवे,
वो हनुमान से डरते हैं,
ले पर्वत हाथों में उड़े जो,
ऐसा कोई बलवान नहीं,
फिर भी राम के दास कहाये,
हृदय में अभिमान नहीं।
तेरा समर्पण देख के हनुमत,
बांह पकड़ ले जायेंगे,
तेरे मन में भक्ति भर के,
राम का दर्श करायेंगें,
पंकज जिसने नाम जपा है,
वो खोता पहचान नहीं,
फिर भी राम के दास कहाये,
हृदय में अभिमान नहीं।
Shree Ram Ji Ke Daas | श्री राम जी के दास | Ram Bhakt Hanuman Ji Beautiful New Song | Gyan Pankaj
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Shree Ram Ji Ke Daas | श्री राम जी के दास | Ram Bhakt Hanuman Ji Beautiful New Song | Gyan Pankaj Song: Shree Ram Ji Ke Daas
Singer: Gyan Pankaj - 9810257542
Lyricist: Gyan Pankaj
Music: Divyansh Anurag (Yuki Studio)
Video: Anil Kumar (Yuki Studio)
Category: Hindi Devotional (Hanuman Bhajan)
Producers: Ramit Mathur
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|