मुझे आदत पड़ गई हनुमान तेरे मंदिर आने की

मुझे आदत पड़ गई हनुमान तेरे मंदिर आने की


अभिलाषा है बस मुझको,
तेरे दर्शन पाने की,
ओ मुझे आदत पड़ गई हनुमान,
तेरे मंदिर आने की।

जय जय जय हनुमान,
जय जय जय हनुमान।

ओ सुबह उठता हूं जब,
मैं तुझे याद करता हूं,
देख तेरी तस्वीर को हनुमत,
खुश मैं रहता हूं,
मेरा मन करता है हरदम तुझको,
भजन सुनाने की,
ओ मुझे आदत पड़ गयी हनुमान,
तेरे मंदिर आने की।

ओ तेरी नजरों में ये दुनिया,
सारी झुकती है,
ओ आ जाये कोई प्रेम भाव से,
मिले ये मुक्ति है,
ओ इच्छा है बस मेरी तुझको,
घर पर लाने की,
ओ मुझे आदत पड़ गयी हनुमान,
तेरे मंदिर आने की।

तो हरदम मेरे पास में रहता,
देव तू ही दिखाई,
रोम रोम में आप बसे हो,
पढूं मैं राम चौपाई,
ओ मुझको ना दरकार,
ओ हनुमत बुरे जमाने की,
ओ मुझे आदत पड़ गयी हनुमान,
तेरे मंदिर आने की।

ओ मदन गाजी पुरी ये जपता,
हरदम तेरी माला,
हो शंकर के अवतार ओ बाबा,
बन गया तू रखवाला,
ओ तुम करदो कृपा सुनिल पे,
चरणों में बिठाने की,
ओ मुझे आदत पड़ गयी हनुमान,
तेरे मंदिर आने की।

भगवान हनुमान जी की कृपा से जीवन में शांति और शक्ति मिलती है। सुबह उनका स्मरण करने से हमारा दिन शुभ होता है और ऊर्जा से भर जाता है। उनकी तस्वीर देखकर लगता है कि वे हर पल हमारे साथ हैं। हनुमान जी के मंदिर में मन को सुकून मिलता है, और उनकी भक्ति से सारी मुश्किलें हल हो जाती हैं। उनका प्रेम और कृपा हमें हर परेशानी से बचाते हैं। प्रेम पूर्वक उनकी शरण में जाने से मुक्ति और शांति मिलती है। उनकी आराधना हमें विश्वास दिलाती है कि वे हमारे सच्चे रक्षक हैं। राम नाम का जाप और रामायण का पाठ करने से हनुमान जी की कृपा मिलती है। जय हनुमान।


Muujhe aadat pad gyi haumaan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Muujhe aadat pad gyi haumaan · Vijay Rajput · Deep Music · Deep Music · Sunil sharma Devendra pandit · Deep Music
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post