खो जायेगी मेले में
जय जय शंभू,
शंभू जी जय जय,
जय जय शंभू,
शंभू जी जय जय,
जय जय शंभू।
बन के कावड़िया,
शिव की नगरिया,
बन के कावड़िया,
शिव की नगरिया,
जाऊंगी भरतार मैं,
खो जायेगी मेले में,
तने फिरूं ढूंढता नार मैं।
राख भरोसा भोले पे पिया,
ज्यादा ना घबराईये तू,
मेरी आत्मा नूं कहरी,
मत कावड़ लेने जाइये तू,
पौड़ी पर नहांऊं गोते लगाऊं,
मां गंगा की धार में,
बड़ी तेज जल बहता है,
बह जागी बेकार में।
दुनिया से मुझे क्या लेना,
जब बसते शंभू सीने में,
भीड़ बड़ी हरिद्वार में रहती,
सावन के महीने में,
शंभू संभालो रस्ता निकालो,
भक्तों की लंबी कतार में,
तुझसे ज्यादा प्यारा ना कोई,
मुझको है संसार में।
ऐसा करो पिया तुम भी चलो,
हम दोनों कावड़ लावेंगें,
बात तेरी एकदम सही है,
दोनों ना खो पावेंगें,
कर लो तैयारी इच्छा हमारी,
हो पूरी हरिद्वार में,
सोनी सोनू कहे हम दोनों,
पागल शिव के प्यार में।
Khojayegi Mele Mein || Soni Sonu || Latest Bholenath Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title :- Khojayegi Mele mein
Singer :- Soni Sonu
Music :- Kumar Vaibhav JDS
Lyrics:- Munna Baj
Video:- Shyam Sunder Swarnkar
Producers:- Rudra Gupta, Madhav Gupta