कृपा श्याम की कमाता हूं
दुनिया कमाती हर दम पैसा,
कृपा श्याम की कमाता हूं,
सोच से परे है दुनिया की,
जो ऐसा खजाना पाता हूं,
दुनिया कमाती हर दम पैसा,
कृपा श्याम की कमाता हूं।
इस जीवन में श्याम प्रेम ही,
सबसे बड़ा खज़ाना है,
इस दौलत का जग का,
हर एक नामी सेठ दीवाना है,
तुम भी कमा लो श्याम नाम धन,
रस्ता सही बतलाता हूं,
दुनिया कमाती हर दम पैसा,
कृपा श्याम की कमाता हूं।
जितना कमा लो मोह माया को,
काम कभी ना आयेगी,
श्याम नाम की जो ये पूँजी,
कई जनम चल जायेगी,
तर जाये तेरी हर एक पीढ़ी,
भरोसा तुझे दिलाता हूं,
दुनिया कमाती हर दम पैसा,
कृपा श्याम की कमाता हूं।
श्याम बहादुर बाग लगाए,
आलू सिंह जी सींचे थे,
फल जो चखे हैं हमने जितने,
सब के सब ही मीठे थे,
रवि श्याम की शरण में जबसे,
खुल के मौज उड़ाता हूं,
दुनिया कमाती हर दम पैसा,
कृपा श्याम की कमाता हूं,
कृपा श्याम की कमाता हूं।
Kripa Shyam Ki Kamaata Hoon | कृपा श्याम की कमाता हूँ | Khatu Shyam Bhajan | Ravi Sharma | Full HD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Kripa Shyam Ki Kamaata Hoon
Singer: Ravi Sharma (Sriganganagar)- 7062534590
Lyricist: Ravi Sharma
Music: VIK Music
Video:
Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)
Producers: Ramit Mathur
Label: Yuki
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं