पकड़ लो हाथ मेरा बांके बिहारी
पकड़ लो हाथ मेरा बांके बिहारी,
आया हूं प्रभु शरण तिहारी,
पकड़ लो हाथ मेरा बांके बिहारी,
आया हूं प्रभु शरण तिहारी।
ना मैं जाऊं काशी काबा,
मन मेरा तेरे चरणों में लागा,
हर लो विपदा सारी,
पकड़ लो हाथ मेरा बांके बिहारी,
आया हूं प्रभु शरण तिहारी।
तेरे चरणों की धूलि जो पाऊं,
पाकर मैं धन्य हो जाऊं,
कर दो कृपा मुरारी,
पकड़ लो हाथ मेरा बांके बिहारी,
आया हूं प्रभु शरण तिहारी।
तुमने प्रभु जी लाखों को तारा,
देते हो तुम सबको सहारा,
कब लोगे प्रभु खबर हमारी,
पकड़ लो हाथ मेरा बांके बिहारी,
आया हूं प्रभु शरण तिहारी।
तुम हो जगत के पालनहारी,
दर तेरे आये जो दुखियारी,
कर दो पूर्ण आशायें सारी,
पकड़ लो हाथ मेरा बांके बिहारी,
आया हूं प्रभु शरण तिहारी।
Pakad Lo Haath Mera Banke Bihari | पकड़ लो हाथ मेरा बांके बिहारी | Krishna Bhajan | Kumaar Mukesh
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Pakad Lo Haath Mera Banke Bihari
Singer: Kumaar Muukesh
Lyricist: Koshal Kumari
Music: Sanjay Pal, Bunty Brijesh
Mix & Master: Sanjay Pal (Anjazz Studio)
Video: Pawan Kumar
Category: Hindi Devotional (Krishna Bhajan)
Producers: Ramit Mathur
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं