महादेव ने मेरा नाम बना दिया
महादेव ने मेरा नाम बना दिया
जिस भी गली से गुजरूं,
आदर सम्मान दिया,
मैं तो खोटा पत्थर था,
तूने संवार दिया,
छोड़ी चिंता दुनिया की मेरे बाबा,
मैंने दिल से तेरा नाम लिया।
महादेव ने मेरा नाम बना दिया,
महादेव ने मेरा नाम बना दिया।
जब फंसा हुआ था,
मैं दुनिया के जंजाल में,
मुझे दरबार बुलाया,
बाबा महाकाल ने,
तब से तो बस,
मैंने मेरे बाबा का,
दिल से गुणगान किया।
महादेव ने मेरा नाम बना दिया,
महादेव ने मेरा नाम बना दिया।
हारा हुआ था जब मैं,
कोई नहीं था मेरे पास,
बुरा हाल देख कर मेरे ही,
मुझे छोड़ गए थे साथ,
इस हारे का भी भोले ओ बाबा,
तूने ही उद्धार किया।
महादेव ने मेरा नाम बना दिया,
महादेव ने मेरा नाम बना दिया।
महादेव महादेव महादेव महादेव,
महादेव महादेव महादेव महादेव।
Mahadev Ne Mere Name Bana Diya || special 2023 song || Sachin soni & RK Athwal (trilok)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
➟VideoProducer:- Team (TRILOK)
➟Singer:- RK Athwal
➟Lyrics:- Sachin soni
➟Singer:- RK Athwal
➟Lyrics:- Sachin soni
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
