मेरा पीहर मेरा ससुराल घर खाटूधाम मेरा

मेरा पीहर मेरा ससुराल घर खाटूधाम मेरा भजन


मेरा पीहर मेरा ससुराल घर खाटूधाम मेरा लिरिक्स Mera Pihar Mera Sasural Bhajan Lyrics

मेरा पीहर मेरा ससुराल,
घर खाटूधाम मेरा,
मेरा पीहर मेरा ससुराल,
घर खाटूधाम मेरा,
श्याम रहना सदा मेहरबान,
श्याम रहना सदा मेहरबान,
मुझे तो है आसरा तेरा,
मेरा पीहर मेरा ससुराल,
घर खाटूधाम मेरा।

दुनिया की तंग गलियों में,
मन मेरा नहीं लगता है,
घुम आई सारे तीर्थ मैं,
मन मेरा खाटू लगता है,
मेरे जीवन के हो आधार,
मेरे जीवन के हो आधार,
मुझे तो आसरा है तेरा,
मेरा पीहर मेरा ससुराल,
घर खाटूधाम मेरा।

काम कोई मंदिर का मुझको,
श्याम बाबा दे देना,
हो जायेगा मेरा गुजारा,
शरण अपनी रख लेना,
मेरा चलता रहे घर बार,
मेरा चलता रहे घर बार,
मुझे तो आसरा है तेरा,
मेरा पीहर मेरा ससुराल,
घर खाटूधाम मेरा।

सारा जीवन गुण तेरे गाऊं,
दर्शन तेरे रोज मैं पाऊं,
मिट जायेंगें क्लेश सारे,
राजू श्याम शरण झुक जाऊं,
कर दो श्याम धणी मेरा पार,
कर दो श्याम धणी मेरा पार,
मुझे तो आसरा है तेरा,
मेरा पीहर मेरा ससुराल,
घर खाटूधाम मेरा।

मेरा पीहर मेरा ससुराल,
घर खाटूधाम मेरा,
मेरा पीहर मेरा ससुराल,
घर खाटूधाम मेरा,
श्याम रहना सदा मेहरबान,
श्याम रहना सदा मेहरबान,
मुझे तो है आसरा तेरा,
मेरा पीहर मेरा ससुराल,
घर खाटूधाम मेरा।

घर खाटू धाम मेरा || Ghar Khatu Dham Mera || Monika Batra || Khatu Shyam Bhajan 2024


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
जीवन की तंग गलियों और दुनियादारी की कठिनाइयों में भक्त का मन खुश नहीं रहता, लेकिन खाटूधाम आकर वो अपनी आत्मा की शांति और सुख पाता है। श्याम बाबा पर पूर्ण भरोसा करते हुए भक्त उनकी कृपा से जीवन की तमाम समस्याओं का समाधान चाहता है, और उनसे निरंतर अपनी रक्षा और पार करने की प्रार्थना करता है। जीवन में श्यामजी के महत्व को दर्शाता है, जो न केवल एक देवता हैं बल्कि जीवन के हर दुख-सुख के साथी भी हैं। उनका आशीर्वाद मिलने से जीवन में समृद्धि, सुख-शांति और मन की स्थिरता आती है। 
 
Title : घर खाटू धाम मेरा
Singer : Monika Batra
Writer : Rajesh Bhargav Raju
Music : Maruti Studio
Label : Khatu Shyam Bhajan Sonotek

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post