मेरे बाबा तेरी महिमा निराली है लिरिक्स Mere Baba Teri Mahima Nirali Hai Bhajan
मेरे श्याम तेरी नजर जो पड़ी तो,
दुनिया ये मेरी संवरने लगी है,
मेरी किस्मतों को मिला साथ तेरा,
जिंदगी मेरी अब निखरने लगी है,
अब तो मेरी बस यही आस है,
जब जब खाटू में आऊं,
तेरा ही दर्शन पाऊं,
मन ही मन में हर हर्षाऊं,
बस तेरे ही गुण गाऊं,
मेरे बाबा तेरी छवि को,
मेरे मन मंदिर में बसाया,
जब-जब भी भीड़ पड़ी मैं,
तेरे दर पर आया,
मेरे बाबा तेरी महिमा निराली है,
तेरे दरबार में हर रोज दिवाली है।
कोई नहीं है मेरा इस जग में,
आया हूं बाबा तेरी शरण में,
मैं हूं दास तेरा रख लाज मेरी,
मुझको लगा लो चरणों से अपने,
अब तो मेरी बस यही आस है,
जब जब खाटू में आऊं,
तेरा ही दर्शन पाऊं,
मन ही मन में हर हर्षाऊं,
बस तेरे ही गुण गाऊं,
मेरे बाबा तेरी छवि को,
मेरे मन मंदिर में बसाया,
जब-जब भी भीड़ पड़ी मैं,
तेरे दर पर आया,
मेरे बाबा तेरी महिमा निराली है,
तेरे दरबार में हर रोज दिवाली है।
मैंने सुना है बिगड़ी बनाता,
गिरते हुए को तू ही ऊठाता,
हार के आया मैं तेरे खाटू,
हार हूओं को तू ही जिताता,
अनु को बाबा यही विश्वास है,
जब जब खाटू में आऊं,
तेरा ही दर्शन पाऊं,
मन ही मन में हर हर्षाऊं,
बस तेरे ही गुण गाऊं,
मेरे बाबा तेरी छवि को,
मेरे मन मंदिर में बसाया,
जब-जब भी भीड़ पड़ी मैं,
तेरे दर पर आया,
मेरे बाबा तेरी महिमा निराली है,
तेरे दरबार में हर रोज दिवाली है।
बाबा की महिमा || Baba Ki Mahima || Anamika Sharma || Shyam Bhajan || Khatu Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title : बाबा की महिमा || Baba Ki Mahima
Singer : Anamika Sharma
Writer : Anamika Sharma
Music : Kartikay
Dop & Edit : Anny Digrotiya
Producer : Anamika Sharma
Director : Sushil Goutam
Singer : Anamika Sharma
Writer : Anamika Sharma
Music : Kartikay
Dop & Edit : Anny Digrotiya
Producer : Anamika Sharma
Director : Sushil Goutam
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं