मेरे बालाजी के दर पे कमाल हो गया
मेरे बालाजी के दर पे कमाल हो गया,
जिसने अर्जी लगाई मालामाल हो गया,
मेरे बालाजी के दर पे कमाल हो गया,
जिसने अर्जी लगाई मालामाल हो गया।
लागी कचहरी देखो सालासर दरबार में,
वहां भूतों का देखो बुरा हाल हो गया,
जिसने अर्जी लगाई मालामाल हो गया,
मेरे बालाजी के दर पे कमाल हो गया।
संग में विराजे प्रेत राज सरकार हैं,
हो जिसे दीदार पाया वो निहाल हो गया,
जिसने अर्जी लगाई मालामाल हो गया,
मेरे बालाजी के दर पे कमाल हो गया।
कटते हैं संकट वहां पल में सारे,
उनके द्वारे पे हर दुख निढ़ाल हो गया,
जिसने अर्जी लगाई मालामाल हो गया,
मेरे बालाजी के दर पे कमाल हो गया।
हम सब भी गायें भजन होके दीवाने,
मेरे बालाजी के दर पे कमाल हो गया,
जिसने अर्जी लगाई मालामाल हो गया,
मेरे बालाजी के दर पे कमाल हो गया।
मेरे बालाजी के दर पे कमाल हो गया | Mere Balaji Ke Dar Pe Kamal Ho Gaya | Balaji Bhajan (WIth Lyrics)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
◉ Title ▸ Mere Balaji Ke Dar Pe Kamal Ho Gaya
◉ Artist ▸ Meena
◉ Singer ▸Simran Rathore
◉ Music ▸Kuldeep Mali Aala
◉ Keyboard Player ▸ Sachin Kamal
◉ Lyrics & Composer ▸Traditional
◉ Song Production Support ▸ Rajesh Madina
◉ Editing ▸ Surender Ranga
You may also like