बजरंगी बलि ने ऐसा बजाया डंका, अरे जला डाली सारी सोने के लंका, धूं-धूं जलती लंका, उछल कूदते हनुमान, जय श्री राम जय हनुमान।
हनुमत को लागी थी भूख भारी,
फल हेतु अशोक वाटिका उजारी, अक्षय कुमार को जब मार गिराया, ये बात रावण के कानों में आया, लंकेश की सभा में बुलाये गए हनुमान।
बजरंगी बलि ने ऐसा बजाया डंका, अरे जला डाली सारी सोने के लंका, धूं-धूं जलती लंका, उछल कूदते हनुमान, जय श्री राम जय हनुमान।
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
रावण ने जब कोई नहीं दिया आसन, पूंछ बढ़ाकर खुद का बना लिया आसन, ये देख रामन को विकट गुस्सा आई असुरों ने कपि के पूंछ आग लगाई, फिर लंका दहन कर दिये हनुमान।
बजरंगी बलि ने ऐसा बजाया डंका, अरे जला डाली सारी सोने के लंका, धूं-धूं जलती लंका,
उछल कूदते हनुमान, जय श्री राम जय हनुमान।
इस भजन में श्री हनुमान जी की शक्ति और साहस का बखान किया गया है। इसमें बताया गया है कि कैसे उन्होंने सोने की लंका को जला डाला और अपनी वीरता से राक्षसों को हराया। अशोक वाटिका में फल खाने से लेकर लंकापति रावण की सभा में हनुमान जी का साहसिक रवैया दिखाया गया है। उनकी पूंछ में आग लगाई गई, लेकिन उसी आग से उन्होंने पूरी लंका जला दी। यह भजन भगवान श्री राम और हनुमान जी की महिमा का गुणगान करता है और हमें शक्ति और भक्ति का संदेश देता है।
जय श्री राम जय हनुमान।
बजरंगी बलि ने ऐसा बजाया डंका ~ Superhit Lanka Dahan Song | Bajrang Bali Songs
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।