मेरे भोलेनाथ मेरे शंभु कैलाशी मेरे नाथ सुनो लिरिक्स Mere Bholenath Bhajan Lyrics
मेरे भोलेनाथ मेरे शंभु,
कैलाशी मेरे नाथ सुनो,
जो आए तेरे द्वार,
इन भगतों की आस सुनो।
रखिए बना के खास भोले,
जो करे दुश्मन का नाश भोले,
तेरी भक्ति में है शक्ति,
मैं करूं तेरे पर विश्वास भोले।
मेरे भोले भोलेनाथ,
मैंने प्यार तू इतना करिये रे,
मेरे शंभु शंभु नाथ,
मैंने प्यार तू इतना करिये रे।
हां जाता मैं तेरी गंगा मां,
गंगा मां का निवास रहे,
हम भगत से तेरे भोले,
अब तुमपे है विश्वास रहे।
हां जाता मैं तेरी गंगा मां,
गंगा मां का निवास रहे,
हम भगत से तेरे भोले,
अब तुमपे है विश्वास रहे।
भोले कलयुग में देखी मोह माया,
प्यार तेरा बस सच्चा रे
जो भगत से तेरे भोले,
सदा उनकी करियो रक्षा रे।
कलयुग में अवतार भोले,
भगतों का कर उद्धार भोले,
बड़ी मिन्नत लेकर आया हूं,
अब कर दे बेड़ा पार भोले।
दुनियादारी सब भूल गया,
तेरे बिना ना अब गुजारा रे,
सब सुख सुख के हैं साथी,
ना दुख का कोई सहारा रे।
बस मिलता है सुकून भोले,
तेरी नगरी में,
कभी जाऊं केदारनाथ,
कभी हर की पौड़ी पे।
हम दीवाने हैं भोले,
बस तेरी भक्ति में,
मेरे भोले शंकर नाथ,
मेरे शिव शंकर मेरे नाथ,
मेरे कैलाशी मेरे नाथ।
मेरे भोले भोलेनाथ,
मैंने प्यार तू इतना करिये रे,
मेरे शंभु शंभु नाथ,
मैंने प्यार तू इतना करिये रे।
Mere Bholenath | Shivam Bhati | Deepak mahipal mavi | Latest New Song 2023
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Featuring:- Deepak Mahipal Mavi
Singer / Composer/ Music:- Shivam Bhati
Lyrics:-Shivam Bhati
Dop , Camera:-Team Second Chance
Edit:- Anuj Graphics
Team management, support- Bhanu Panwar ,
Piyush Bhati
Singer / Composer/ Music:- Shivam Bhati
Lyrics:-Shivam Bhati
Dop , Camera:-Team Second Chance
Edit:- Anuj Graphics
Team management, support- Bhanu Panwar ,
Piyush Bhati
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |