डमरू आला यार मेरा भजन

पड़ा मैं नगरी स,
बाबा मेरे भोले की,
भक्ति में लीन रवे,
तलब न तोले की,
आँख्या में सपना लेर्या,
सपना यो त्यार मेरा,
सावन का महीना भोले,
भोला यो त्यार तेरा।
डमरू आला यार मेरा,
लिखर्या जीवन का सार मेरा,
वो बैठा बैठा गेम घुमारा,
करे फ्यूचर तैयार मेरा।
डमरू आला यार मेरा,
लिखर्या जीवन का सार मेरा,
वो बैठा बैठा गेम घुमारा,
करे फ्यूचर तैयार मेरा।
यारा की गाड़ी चले,
भोला ही मेहर करे,
दया मेरे भोलेनाथ की,
यार जिबे कहर करे,
शौक न दुनिया जीतन का,
मैंने चाहिये से दरबार तेरा।
डमरू आला यार मेरा,
लिखर्या जीवन का सार मेरा,
वो बैठा बैठा गेम घुमारा,
करे फ्यूचर तैयार मेरा।
डमरू आला यार मेरा,
लिखर्या जीवन का सार मेरा,
वो बैठा बैठा गेम घुमारा,
करे फ्यूचर तैयार मेरा।
भोले बाबा मट्टी करदे,
या कर दे लाखों लाख मैंने,
मेहनत ते सोना करदे ना,
छोड़दे जिंदा लाश मैंने,
मजबूर होया शंभू मेरे,
ना आवे चाहत से सांस मैंने,
अब तो आजा डमरू आले,
तेरे पे विश्वास मैंने।
भोले बाबा मट्टी करदे,
या कर दे लाखों लाख मैंने,
मेहनत ते सोना करदे ना,
छोड़दे जिंदा लाश मैंने,
तू आदि है अनंत है,
तैने पूजे साधु संत है,
मैं भी हूँ भोले भगत तेरा,
और तेर ते ही प्यार मेरा।
डमरू आला यार मेरा,
लिखर्या जीवन का सार मेरा,
वो बैठा बैठा गेम घुमारा,
करे फ्यूचर तैयार मेरा।
Damru Aala mera Yaar | Kala Mafiya | Nigdhu Ala Pardhan | New Baba Bholenath Song 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Rajmuzik Haryanvi Presents New Baba Bhola Song "Damru Aala Mera Yaar" By Kala Mafiya Music is given by Rajmuzik Studio and lyrics are penned by Kala Mafiya & Nigdhu Ala Pardhan and Directed by A-Man
Artist - Sonu, Vishu, Gourav Baisla, Sourabh, Deepak
Singer - Kala Mafiya
Lyrics - Kala Mafiya & Nigdhu Ala Pardhan
Composer - Rahul Saini
Music Composed/Arranged/Programmed & Mixed by: Rajmuzik Studio
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|