मेरे राम दा द्वारा सारे जग तो न्यारा लिरिक्स

मेरे राम दा द्वारा सारे जग तो न्यारा Mere Ram Da Dwara Bhajan Lyrics


मेरे राम दा द्वारा सारे जग तो न्यारा लिरिक्स Mere Ram Da Dwara Bhajan Lyrics

मेरे राम दा द्वारा सारे जग तो न्यारा,
नि मैं आना जाना भूल गई आ,
राम तेरे तो वगैर मैं रुल गई आ।

हाथ विच मेरे गंगा जल गड़वा,
नी मैं चरण धुलाना भूल गई आ,
राम तेरे तो वगैर मैं रुल गई आ।

मेरे राम दा द्वारा सारे जग तो न्यारा,
नि मैं आना जाना भूल गई आ,
राम तेरे तो वगैर मैं रुल गई आ।

हाथ विच मेरे केसर कटोरी,
नी मैं तिलक लगाना भूल गई आ,
राम तेरे तो वगैर मैं रुल गई आ।

मेरे राम दा द्वारा सारे जग तो न्यारा,
नि मैं आना जाना भूल गई आ,
राम तेरे तो वगैर मैं रुल गई आ।

हाथ विच मेरे फुला वाली माला,
नी मैं हार पवाना भूल गई आ,
राम तेरे तो वगैर मैं रुल गई आ।

मेरे राम दा द्वारा सारे जग तो न्यारा,
नि मैं आना जाना भूल गई आ,
राम तेरे तो वगैर मैं रुल गई आ।

हाथ विच मेरे मिठे मिठे बेर जी,
नी मैं भोग लगाना भूल गई आ,
राम तेरे तो वगैर मैं रुल गई आ।

मेरे राम दा द्वारा सारे जग तो न्यारा,
नि मैं आना जाना भूल गई आ,
राम तेरे तो वगैर मैं रुल गई आ।


SSDN:-मेरे राम दा द्वारा सारे जग तो न्यारा | New Ram Bhajan | Jai shree ram | Anandpur Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post