यह सब राधा रानी का परिवार है
दिख रहा जितना भी यह संसार है,
यह सब राधा रानी का परिवार है।
कीर्ति कुंवरी भानु दुलारी,
श्री राधा सरकार हमारी,
बरसाने में श्री राधा दरबार है
यह सब राधा रानी का परिवार है।
श्री राधा आधार जगत का,
राधा नाम है सार जगत का,
कण कण में श्री राधा का दीदार है,
यह सब राधा रानी का परिवार है।
वृंदावन की रानी राधा,
बृजमंडल महारानी राधा,
राधा नाम की हो रही जय जयकार है,
यह सब राधा रानी का परिवार है।
मधुप हरि आह्लादिनी शक्ति,
बल बुद्धि देती वर भक्ति,
श्री राधा कर देती भव से पार है
यह सब राधा रानी का परिवार है।
दिख रहा जितना भी यह संसार है,
यह सब राधा रानी का परिवार है।
दिख रहा जितना भी ये संसार है, ये सब राधारानी का परिवार है | Chitra Vichitraji Kirtan| Bihariji Songs
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Voice: रसिक संत बाबा श्री चित्र विचित्र बिहारी दास जी महाराज
Video Name: दिख रहा जितना भी ये संसार है
Lyrics : - श्री मधुप जी हरि महाराज
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं