राघव का कर ध्यान बन्दे लिरिक्स Raghav Ka kar Dhyan Bande Lyrics

राघव का कर ध्यान बन्दे लिरिक्स Raghav Ka kar Dhyan Bande Lyrics


राघव का कर ध्यान बन्दे लिरिक्स Raghav Ka kar Dhyan Bande Lyrics

राघव का कर ध्यान बन्दे,
मत बन तू नादान बन्दे,
राघव का कर ध्यान बन्दे,
मत बन तू नादान बन्दे।

पद की चिंता मान की चिंता,
आन की चिंता शान की चिंता,
सब मिट्टी में मिल जायेगा,
मत कर तू अभिमान बन्दे,
राघव का कर ध्यान बन्दे,
मत बन तू नादान बन्दे,
राघव का कर ध्यान बन्दे,
मत बन तू नादान बन्दे।

संसारी बन कर मरता है,
काहे अहंकार करता है,
वो जाने है सारी दुनिया,
श्री राम भगवान बन्दे,
राघव का कर ध्यान बन्दे,
संसारी बन कर मरता है,
काहे अहंकार करता है,
वो जाने है सारी दुनिया,
श्री राम भगवान बन्दे,
राघव का कर ध्यान बन्दे,
मत बन तू नादान बन्दे,
राघव का कर ध्यान बन्दे,
मत बन तू नादान बन्दे।

क्या पाया है क्या पायेगा,
खाली हाथ चला जायेगा,
एक शक्ति है सबसे ऊंची,
कर उसकी पहचान बन्दे,
क्या पाया है क्या पायेगा,
खाली हाथ चला जायेगा,
एक शक्ति है सबसे ऊंची,
कर उसकी पहचान बन्दे,
राघव का कर ध्यान बन्दे,
मत बन तू नादान बन्दे,
राघव का कर ध्यान बन्दे,
मत बन तू नादान बन्दे,
राघव का कर ध्यान बन्दे,
मत बन तू नादान बन्दे,
राघव का कर ध्यान बन्दे,
मत बन तू नादान बन्दे।

राघव का कर ध्यान रे बन्दे,
मत बन तू नादान रे बन्दे,
मत बन तू नादान रे बन्दे,
मत बन तू नादान रे बन्दे।


राघव का कर ध्यान रे | Raghav Ka Kar Dhyan Re | Anup Jalota Latest Bhajan | Ram Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Song Credits :
Song name : Raghav Ka Kar Dhyan Re
Singers : Anup Jalota

Lyrics : Traditional
Music Composer : Anup Jalota

+

एक टिप्पणी भेजें