मेरी लाज रखना भजन
मेरे बाबा लखदातार,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मेरी लाज रखना,
लाज रखना ओ बाबा,
लाज रखना,
मेरी लाज रखना,
मेरे बाबा लखदातार,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मेरी लाज रखना।
मैं हूं जग से हारा,
तू हारे का सहारा,
सहारा दो मुझे,
तू ही मेरा माझी,
डूबी है मेरी नैया,
किनारा दो मुझे,
मेरी नाव पड़ी मझधार,
लेके हाथों में पतवार,
मेरी लाज रखना,
मेरे बाबा लखदातार,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मेरी लाज रखना।
है मेरी एक तमन्ना,
ना मांगू हीरे पन्ना,
तेरा प्यार पाऊं मैं,
जब जब भी ग्यारस आये,
मेरे पाव ना रुकने पाये,
तेरे द्वार आऊं मैं,
मेरी सुन के करुण पुकार,
मेरे सांवरिया सरकार,
मेरी लाज रखना,
मेरे बाबा लखदातार,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मेरी लाज रखना।
कहता है अनाड़ी,
ओ तीन बाण धारी
गुण गाये ना जाये,
जब तेरी कृपा होती,
कंकड़ बन जाते मोती,
तू चंदर को भाये,
तेरी लीला अपरम्पार,
हो कलयुग के अवतार,
मेरी लाज रखना,
मेरे बाबा लखदातार,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मेरी लाज रखना।
मेरे बाबा लखदातार,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मेरी लाज रखना,
लाज रखना ओ बाबा,
लाज रखना,
मेरी लाज रखना,
मेरे बाबा लखदातार,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मेरी लाज रखना।
Meri Laaj Rakhna || Narender Chander || मेरी लाज रखना || Latest Shyam Baba Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title :- Meri Laaj Rakhna
Singer :- Narender Chander
Music :- Lakhdatar (9867050005)
Lyrics:- Raj Anadi
Video:- Sumit Sanwariya
Producers:- Rudra Gupta, Madhav Gupta
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं