नज़ारा तेरे खाटू का मन को मेरे भा गया
नज़ारा तेरे खाटू का,
मन को मेरे भा गया,
सबको पार लगाते हो तुम,
जो भी दर पे आ गया।
एक भरोसा तुम पर,
की टूटने ना दोगे,
एक बार जो पकड़ा हाथ,
फिर छूटने ना दोगे,
तेरे नाम की बाबा जो,
मन में ज्योत जगा गया,
सबको पार लगाते हो तुम,
जो भी दर पे आ गया।
शरण में तेरी आकर,
हमको आनंद है आवे,
तुम ही सबके नाव खिवैया,
सबको पार लगावे,
उसको कभी ना संकट हो,
जो तुमको दिल में बसा गया,
सबको पार लगाते हो तुम,
जो भी दर पे आ गया।
शर्मा को अब क्या चाहिए,
जो धाम ही वो आ गया,
लिखा नहीं था लकीरो में,
वो भी तुमसे पा गया,
दोनों हाथ उठाकर वो,
जयकारा भी लगा गया,
सबको पार लगाते हो तुम,
जो भी दर पे आ गया।
Nazara Tere Khatu Ka | नज़ारा तेरे खाटू का | Baba Shyam Bhajan | Suren Namdev | Latest Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं