हाथ उठा के बोलो जय श्री श्याम भजन
हाथ उठा के बोलो जय श्री श्याम भजन
पल में बनेंगे सारे बिगड़े काम,
हाथ उठा के बोलो जय श्री श्याम,
मिल जायेगा सब सुख आराम,
हाथ उठा के बोलो जय श्री श्याम।
हारे का सहारा श्याम हमारा,
सुनता है भक्तों की जो भी दर आता है।
जय श्री श्याम की जो बोलेगा,
झोलियां भर के बाबा से मिलेगा,
गिरते हुआ को बाबा लेंगे थाम,
हाथ उठा के बोलो जय श्री श्याम।
हारे का सहारा श्याम हमारा,
सुनता है भक्तों की जो भी दर आता है।
श्याम धणी का कीर्तन कर लो,
भव सागर से पार उतर लो,
चलो सारे मिलकर खाटू धाम,
हाथ उठा के बोलो जय श्री श्याम।
हारे का सहारा श्याम हमारा,
सुनता है भक्तों की जो भी दर आता है।
हर ग्यारस जो खाटू आते,
मन चाहा फल श्याम से पाते,
ऐसा प्यारा प्यारा मेरे श्याम का नाम,
हाथ उठा के बोलो जय श्री श्याम।
हाथ उठा के बोलो जय श्री श्याम,
मिल जायेगा सब सुख आराम,
हाथ उठा के बोलो जय श्री श्याम।
हारे का सहारा श्याम हमारा,
सुनता है भक्तों की जो भी दर आता है।
जय श्री श्याम की जो बोलेगा,
झोलियां भर के बाबा से मिलेगा,
गिरते हुआ को बाबा लेंगे थाम,
हाथ उठा के बोलो जय श्री श्याम।
हारे का सहारा श्याम हमारा,
सुनता है भक्तों की जो भी दर आता है।
श्याम धणी का कीर्तन कर लो,
भव सागर से पार उतर लो,
चलो सारे मिलकर खाटू धाम,
हाथ उठा के बोलो जय श्री श्याम।
हारे का सहारा श्याम हमारा,
सुनता है भक्तों की जो भी दर आता है।
हर ग्यारस जो खाटू आते,
मन चाहा फल श्याम से पाते,
ऐसा प्यारा प्यारा मेरे श्याम का नाम,
हाथ उठा के बोलो जय श्री श्याम।
श्री श्याम के प्रति हमारे मन में अटूट भक्ति और विश्वास है। बाबा श्याम हर दुखी और हारे हुए का सहारा बनते हैं और उनकी शरण में आने वाले को सुख-शांति प्राप्त होती है। सच्चे मन से जय श्री श्याम का जाप करने से हमारी झोली कृपा से भर जाती है। श्री श्याम के भजन-कीर्तन से जीवन के दुखों से मुक्त होकर भवसागर पार करते हैं। हर ग्यारस को खाटू धाम जाने वाले सभी मनोकामनाओं की पूर्ति पाते हैं। जय श्री श्याम।
Haath Utha Kar Bolo jai Shri Shyam | हाथ उठा के बोलो जय श्री श्याम | Shyam Bhajan | Sunil Sarvottam
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
