प्रभु मिल जायेंगें भजन Prabhu Mil Jayenge Bhajan Lyrics
प्रेम की अगन हो,
भक्ति सघन हो,
मन में लगन हो तो,
प्रभु मिल जायेंगें,
प्रभु मिल जायेंगें,
प्रभु मिल जायेंगें,
प्रभु मिल जायेंगें।
हृदय में भाव हो,
अनुनय की छांव हो,
आराधन का गांव हो तो,
मन खिल जायेंगें,
मन खिल जायेंगें,
प्रेम की अगन हो,
भक्ति सघन हो,
मन में लगन हो तो,
प्रभु मिल जायेंगें,
प्रभु मिल जायेंगें।
श्रद्धा की ज्योत हो,
मन में ना खोट हो,
करुणा का स्रोत हो तो,
प्रभु श्री आयेंगें
प्रभु श्री आयेंगें।
प्रेम की अगन हो,
भक्ति सघन हो,
मन में लगन हो तो,
प्रभु मिल जायेंगें,
प्रभु मिल जायेंगें।
चरणों की चाह हो,
भक्ति प्रवाह हो,
पूजा की राह हो तो,
प्रभु हर्षायेंगें,
प्रभु हर्षायेंगें,
प्रेम की अगन हो,
भक्ति सघन हो,
मन में लगन हो तो,
प्रभु मिल जायेंगें,
प्रभु मिल जायेंगें।
भजनों के बोल हो,
भाव अनमोल हो,
अर्चन के मोल हो तो,
प्रभु मुस्कायेंगें,
प्रभु मुस्कायेंगें,
प्रेम की अगन हो,
भक्ति सघन हो,
मन में लगन हो तो,
प्रभु मिल जायेंगें,
प्रभु मिल जायेंगें।
नारायण धन हो,
छवि में मगन हो,
अर्चन वंदन हो तो,
प्रभु दर्शायेंगें
प्रभु दर्शायेंगें
प्रभु मिल जायेंगें,
प्रभु मिल जायेंगें,
प्रभु मिल जायेंगें,
प्रभु मिल जायेंगें।
प्रभु मिल जायेंगे | Prabhu Mil Jayenge | Ram Bhajan Song | Anup Jalota Latest Devotional Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like