राहों में नजर रखना होठों पे दुआ रखना
राहों में नजर रखना,
होठों पे दुआ रखना,
आ जायें प्रभु शायद,
दरवाजा खुला रखना।
भूलूं ना कभी पल भर,
मैं नाम तेरा भगवन,
चरणों में सदा अपने,
मेरे मन को लगा रखना,
राहों में नजर रखना,
होठों पे दुआ रखना,
आ जायें प्रभु शायद,
दरवाजा खुला रखना।
क्यों भव में भटकने की,
देते हो सजा सबको,
दुश्वार है पल भर भी,
तेरे रहम बिना रहना,
राहों में नजर रखना,
होठों पे दुआ रखना,
आ जायें प्रभु शायद,
दरवाजा खुला रखना।
क्षण भंगुर मानव तन,
बड़े भाग्य से पाया है,
कहीं पतित ना हो जाये,
प्रभु चरण शरण गहना,
राहों में नजर रखना,
होठों पे दुआ रखना,
आ जायें प्रभु शायद,
दरवाजा खुला रखना।
सुन दुर्लभ मानव तन,
बड़े भाग्य से पाया है,
कहीं व्यर्थ ना हो जाए,
सत्कर्म किये रहना,
राहों में नजर रखना,
होठों पे दुआ रखना,
आ जायें प्रभु शायद,
दरवाजा खुला रखना।
राहों में नज़र रखना होठों पे दुआ रखना !! ( सिंगर ) चंद्रप्रकाश ''उरई वाले'' #cont_7355538672
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं