भजन सरीसा सुख है नहीं करके देख लो

भजन सरीसा सुख है नहीं करके देख लो

भजन सरीसा सुख है नहीं,
करके देख लो विचारा,
भजन किया नर तिर गया,
पापी डूबा मझधारा,
भजन सरीसा सुख है नहीं,
करके देख लो विचारा।।

धिन-धिन ध्रुव, प्रह्लाद ने,
पिता लिया ज्योरा लारा,
कष्ट पड़्यो, प्रण छो़डयो नहीं,
दुख भोग्या अपारा,
भजन सरीसा सुख है नहीं,
करके देख लो विचारा।।

राजा ज्यू री पट रानियाँ,
मीरा रूपो ने तारा,
नाम ले निर्भय भई,
ज्यारा नाम है प्यारा,
भजन सरीसा सुख है नहीं,
करके देख लो विचारा।।

नगर उज्जयिनी तजी भरथरी,
जाय सुलतान पुकारा,
सेर बंगला गोरिचंद छो़डयो,
छो़डया विषयों रा लारा,
भजन सरीसा सुख है नहीं,
करके देख लो विचारा।।

आगे अनेकों संत उबर्या,
राम नाम रे आधारा,
ईश्वर-हरि रो भजन नहीं,
करे ज्यारा धूंध जमारा,
भजन सरीसा सुख है नहीं,
करके देख लो विचारा।।

भजन सरीसा सुख है नहीं,
करके देख लो विचारा,
भजन किया नर तिर गया,
पापी डूबा मझधारा,
भजन सरीसा सुख है नहीं,
करके देख लो विचारा।।


!! Anil Nagori !! भजन सरीसा सुख है नही !! अनिल नागौरी !! चेतावनी भजन

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post