सच्ची सच्ची बोल बाबा किसने सजाया है लिरिक्स

सच्ची सच्ची बोल बाबा,
किसने सजाया है,
देख तेरा रंग रूप,
चांद शर्माया है,
सच्ची सच्ची बोल बाबा,
किसने सजाया है,
देख तेरा रंग रूप,
चांद शर्माया है।
घुंघर वाले बाल तेरे,
नैना कजरारे जी,
नजर उतारूं,
लगते हो बड़े प्यारे जी,
कह दुंगा दिल में,
हमारे जो भी आया है,
देख तेरा रंग रूप,
चांद शर्माया है।
सच्ची सच्ची बोल बाबा,
किसने सजाया है,
देख तेरा रंग रूप,
चांद शर्माया है।
पचरंगा बागा तेरा,
लगते कमाल हो,
तेरे जैसा कोई नहीं,
तुम बेमिसाल हो,
हीरे मोती जड़ा,
माथे मुकुट सजाया है,
देख तेरा रंग रूप,
चांद शर्माया है।
सच्ची सच्ची बोल बाबा,
किसने सजाया है,
देख तेरा रंग रूप,
चांद शर्माया है।
हाथों में है मोर छड़ी,
लीले की सवारी है,
लीले पर सवार देखो,
तीन बाण धारी है,
लीले पर सवार होके,
श्याम धनी आया है,
देख तेरा रंग रूप,
चांद शर्माया है।
सच्ची सच्ची बोल बाबा,
किसने सजाया है,
देख तेरा रंग रूप,
चांद शर्माया है।
आगे आगे श्याम धणी,
तारों की बरात है,
झूमो नाचो सारे प्रेमी,
भजनों की रात है,
लिखता है आशु वोही,
श्याम मन भाया है,
देख तेरा रंग रूप,
चांद शर्माया है।
सच्ची सच्ची बोल बाबा,
किसने सजाया है,
देख तेरा रंग रूप,
चांद शर्माया है।
दीनानाथ मेरी बात,
छानी कोणी तेरे से,
आंखड़ली चुरा के बाबा,
जासी कठै मेरे से।
सच्ची सच्ची बोल बाबा किसने सजाया है | Khushboo Radha | Khatu Shyam Bhajan | #MeraSawariya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : SACHI SACHI BOL BABA
Singer : Khushboo Radha
Lyrics : Pt.Ashutosh Sharma
Music : Raj Sharma
Mixing & Mastring :
DOP : Narendar Singh
Edit Video : Himanshu
You may also like