गुण गान प्रभु राम का लिरिक्स

गुण गान प्रभु राम का लिरिक्स


गुण गान प्रभु राम का लिरिक्स Gun Gaan Prabhu Ram Ka Bhajan Lyrics

काम सुबह शाम का,
गुण गान प्रभु राम का,
नाम हर घड़ी मैं,
बस ध्याऊं प्रभु राम का।

रघुनंदन श्री राम की महिमा,
निस दिन मैं गाऊं,
प्रभु राम जी के सुमिरन में,
ये जीवन बिताऊं।

लगन मेरी तुमसे श्री राम,
ना तुम सा कोई प्रभु राम,
बना दो बिगड़े सब काम,
हे तीनों लोक के स्वामी,
तेरी कृपा बरसे,
नैन दर्शन को तरसे,
शरण में आए तेरी,
कृपा करो अंतर्यामी,
आए जाए सांस मेरी,
मैं तुमको ही ध्याऊं,
प्रभु राम जी के सुमिरन में,
ये जीवन बिताऊं।

जपूं मैं तेरा ही नाम,
ना दूजा कोई अब काम,
शरण में तेरी मैं हूं,
दर्शन दो रघुनंदन,
झलक मुझको इक तेरी,
मिले अब क्यों है देरी,
यही है तुमसे मेरी,
अरदास मेरे रघुनंदन,
जैसे रंगे बजरंगबली,
तेरे रंग में रंग जाऊं,
प्रभु राम जी के सुमिरन में,
ये जीवन बिताऊं।

शरण में तेरी रह के,
तुम्हीं से हर दुःख कह के,
मगन है मेरा ये मन,
सब कुछ मेरा है अर्पण।

विनती मेरे रघुवर,
रहूं मैं तेरा होकर,
मेरे भगवन अब हर पल,
नैनों को मिले तेरा दर्शन,
इतनी दया कर दो स्वामी,
कुछ और ना मैं चाहूं,
प्रभु राम जी के सुमिरन में,
ये जीवन बिताऊं।


गुण गान प्रभु राम का Gun Gaan Prabhu Shri Ram | Ram Ji Songs | Ram Ji Ke Bhajan | Bhakti Song


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
✩ Title - Gun Gaan Prabhu Shri Ram
✩ Singer - Manoj Mishra
✩ Lyrics - Dharmendra Ehsaas
✩ Music - Manojj Negi

You may also like
Next Post Previous Post