सांवरिया सरकार मेरे प्यारे
सांवरिया सरकार मेरे प्यारे,
कहलाते हो तुम हारे के सहारे,
मेरी जीवन नैया के तुम रखवारे,
शीश के दानी लखदातार हमारे।
जब मीरा ने नाम रटा था,
तुमने उनको तारा था,
समा के विष के प्याले में,
विष को अमृत कर डाला था,
नाम अमर मीरा का तुम कर डाले,
कहलाते हो तुम हारे के सहारे।
जब द्रौपदी टेर लगाई,
नंगे पैरों दौड़ा था,
लाज बचा कर बहना की,
भाई का फर्ज निभाया था,
भरी सभा बहना का चीर बढ़ाये,
कहलाते हो तुम हारे के सहारे।
भिक्षुक बन मित्र सुदामा,
तेरे द्वारे आया था,
अंसुवन से चरणों को धोकर,
उनको गले लगाया था,
दूर किये हैं उनके संकट सारे,
कहलाते हो तुम हारे के सहारे।
छाई घनघोर घटाएं और,
दुःख का भी अंधियारा था,
रितु के हर संकट को बाबा,
तुमने ही टाला था,
शर्मा की नैया तुम पार लगाये,
कहलाते हो तुम हारे के सहारे।
सांवरिया सरकार मेरे प्यारे,
कहलाते हो तुम हारे के सहारे,
मेरी जीवन नैया के तुम रखवारे,
शीश के दानी लखदातार हमारे।
सांवरिया सरकार प्यारे कहलाते हारे के सहारे | Sawariya Sarkar Mere Pyare || Shyam Bhajan| Ritu Sharma
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Sawariya Sarkar Mere Pyare
Singer & Lyrics : Ritu Sharma - 7982368578
Music: Divyansh Anurag (Yuki Studio)
Video: Anil Kumar
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं