श्याम के तीन निशान हैं लिरिक्स

श्याम के तीन निशान हैं लिरिक्स Shyam Ke Teen Nishan


श्याम के तीन निशान हैं लिरिक्स Shyam Ke Teen Nishan Lyrics

श्याम के तीन निशान हैं,
जो इनकी पहचान हैं,
मोर छड़ी और लीला घोड़ा,
और ये तीर कमान हैं,
श्याम के तीन निशान हैं,
जो इनकी पहचान हैं,
मोर छड़ी और लीला घोड़ा,
और ये तीर कमान हैं।

प्रेम से जो भी मांगो,
यह करता ना इनकार,
प्रेम से जो भी मांगो,
यह करता ना इनकार,
बस मोर छड़ी से करता,
हर प्रेमी का उद्धार,
प्यार का इस द्वार का,
अरे क्या कहना श्रीमान है,
श्याम के तीन निशान हैं,
जो इनकी पहचान हैं,
मोर छड़ी और लीला घोड़ा,
और ये तीर कमान हैं।

शीश मुकुट और पगड़ी,
उस पर घुंघराले बाल,
हर दम मुस्काता रहता,
कर पूरे सभी सवाल,
प्यार दे प्यार ले,
देता यह परवान है,
श्याम के तीन निशान है,
जो इनकी पहचान है,
मोर छड़ी और लीला घोड़ा,
और ये तीर कमान है।

देता दिल को धीरज,
जब कोई होता हैरान,
मुश्किल का हल दिखलाते,
ये इसके तीर कमान,
दीवानी खुशबू भी,
करती इसका गुणगान है,
श्याम के तीन निशान है,
जो इनकी पहचान है,
मोर छड़ी और लीला घोड़ा,
और ये तीर कमान है।

श्याम के तीन निशान है,
जो इनकी पहचान है,
मोर छड़ी और लीला घोड़ा,
और ये तीर कमान है।


श्याम के तीन निशान - Shyam Ke Teen Nishan | Khusboo Radha | Khatu SHyam Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


You may also like
Next Post Previous Post