श्याम पर कर भरोसा तू Shyam Par Kar Bharosa Tu Lyrics
श्याम पर कर भरोसा तू,
ये मुश्किल हल भी कर देगा,
भुलाकर आज को तेरे,
सुनहरा कल भी कर देगा।
बिना पतवार की कस्ती,
श्याम ही पार करता है,
पकड़ लेगा ये हाथ तेरा,
नहीं फिर डूबने देगा,
श्याम पर कर भरोसा तू,
ये मुश्किल हल भी कर देगा।
दुखों में याद ना किया,
तो फिर तुम्हें कब करे प्यारे,
फिराकर हाथ सर पर ये,
तेरा हर दर्द सह लेगा,
श्याम पर कर भरोसा तू,
ये मुश्किल हल भी कर देगा।
जो खाटू आकर रोया है,
तर्ष विश्वास से कहता,
जो आये मु्श्किलें लाखों,
श्याम आगे खड़ा होगा,
श्याम पर कर भरोसा तू,
ये मुश्किल हल भी कर देगा।
श्याम पर कर भरोसा तू,
ये मुश्किल हल भी कर देगा,
भुलाकर आज को तेरे,
सुनहरा कल भी कर देगा।
Sunehra Kal || Bhavesh Vaishnav || Latest Shyam Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title :- Sunehra Kal
Singer :- Bhavesh Vaishnav
Music :- Pradeep Rao
Lyrics:- Pushpendra Gupta
Video:- Abhishek Jain
Producers:- Rudra Gupta, Madhav Gupta
Label:- Lakhdatar Music&films
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं